मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने महापौर अनिल भोसले की मौजूदगी में भाजपा के प्रदेश व्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत नेमतपुरा (न्यामतपुरा) स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की और जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोईन अंसारी सहित स्थानीय नेतागण मौजूद थे। अपने इस महा जनसंपर्क अभियान पर नगर की जनता के गर्म जोशी के साथ हुए स्वागत सत्कार, आरती आदि करने से गदगद मंत्री अर्चना चिटनीस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सी एम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का जादू है। हालांकि भाजपा आलाकमान की ओर से उनकी अधिकृत उम्मीदवारी का एलान बाक़ी है यही स्थिति कांग्रेस की भी है, उसने भी अब तक अपनी पार्टी के उम्मीदवार का एलान करने में काफी सोच विचार कर रही है । भाजपा में फैडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद गुट की ओर से प्रबल दावेदारी कर रहे हैं वहीं कांग्रेस की ओर से शेरा भैया की प्रबल दावेदारी से कांग्रेस का दूसरा गुट उनके समीकरण में फांस बन रहा है। दोनों ही राजनैतिक दल अपने ही ग्रूप के भीतरघात से पीड़ित हैं। और यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं में हर एंगल से मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि राहुल जी के मध्यप्रदेश के दौरे से वापसी के बाद मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की सूची फायनल होकर घोषित हो जाएगी। भाजपा में भैया और दीदी के वर्चस्व की लड़ाई में नाम की घोषणा में विलंब हो रहा है। शिवसेना ने 15 सालों से जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले आशीष शर्मा पर अपना विश्वास जता कर उनकी सेवाओं का सम्मान किया है। वहीं बसपा ने नेपानगर से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, बुरहानपुर के लिए ऐलान बाक़ी है। वहीं एमआईएम और एसडीपीआई की ओर से नामों के एलान पर पत्ते खोलना बाक़ी है। उम्मीद है कि दीपावली तक या उसके पूर्व पूरा राजनैतिक परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन फिलहाल परिदृश्य अस्पष्ट है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.