फ़िरोज़ खान, बारां(राजस्थान), NIT; मिली जानकारी के अनुसार गीगचा गांव की सहरिया बस्ती के लोगों को गेंहू,घी, तेल, दाल नहीं मिल रहा है । इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोगों ने बताया कि डीलर लकड़ाई का डीलर रंगलाल समय पर राशन सामग्री नहीं देता है और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। और तो और राशन कार्ड में एडवांस में एंट्री कर देता है । उन्होंने बताया कि हम तो पढ़े लिखे तो हैं नहीं हमें क्या मालूम राशन में क्या लिखता है । वहीं लोगों को मनरेगा में रोजगार भी नही मिल रहा है, इस कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं । इसी तरह गरडा ग्राम पंचायत की सहरिया बस्ती के श्रमिकों का एक मस्टरोल का भुकतान अभी तक नही हुआ है और ना ही मनरेगा काम अभी चालू हुआ है । इसी तरह नेतराम व् कंचन बाई ने बताया कि हमें गेंहू भी नहीं मिल रहा है, जबकि पहले तो मिल रहा था लेकिन करीब 2-3 माह से नहीं मिल रहा है। गेंहू नहीं मिलने की समस्या अधिकांश गाँवों से निकल कर आ रही है। लोगों ने बताया कि डीलर के पास जाते हैं तो वह कहता है आपके नाम के आगे शून्य आता है, इस कारण आपको गेंहू नहीं मिल सकता। जिन सहरिया समुदाय के लोगों ने नए राशन कार्ड बनवाये हैं उनको सामग्री नहीं मिल रहा है । मनरेगा में रोजगार व् राशन नहीं मिलने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी लगातार अवगत कराया जा रहा है । उसके बाद भी समाधान नहीं हो रहा है, इस कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व् शाहाबाद के अधिकांश लोगो में त्राहि त्राहि मची हुई है । रसद विभाग में बात करते हे तो सीडिंग करने या अपील करने की बात कहकर टाल दिया जाता है । जबकि लोगो का कहना है कि हमने अपील भी कर दी है, और डीलर के पास आधार कार्ड भी जमा करा दिया है । उसके बाद भी इनकी समस्या का हल नही हुआ है ।
” अभी जॉब कार्ड वेरिफिकेशन का काम चल रहा है । और अधिकांश ग्राम पंचायतों का काम पुरा हो चूका है । और जिन ग्राम पंचायतों का वेरिफिकेशन हो गया है उनका डाटा फीड किया जा रहा है । जैसे ही यह काम पुरा हो जायेगा, लोगो का भुकतान व् मनरेगा में रोजगार शुरू कर दिया जावेगा ” : सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी भरत गौतम किशनगंज ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.