अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
विजयदशमी के मौके पर 1 हजार स्वयंसेवकों ने 4 किमी लंबा पथ संचालन किया जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे शामिल हुए।
गुरुवार को विजयादशमी पर आरएसएस द्वारा सुबह साढे सात बजे राजेंद्र सूरी नगर से पथ संचालन निकाला गया जिसमें एक हजार से अधिक स्वंयसेवक शामिल हुए। संचलन नगर के प्रमुख मार्ग आगरा रोड, प्रकाश टॉकिज, गली मोहल्लों, लोहा बाजार चौराहा, भाजी बाजार, मछली बाजार, अंबिका नगर, देवपुर, चौपाटी मार्ग होते हुए 4 किमी की यात्रा पूरी कर लौटा, इस दौरान विभिन्न मार्गों पर रंगोली निकाल कर पथ संचलन करने वाले स्वंयसेवकों का स्वागत फूलों की बारिश कर किया गया है। इस दौरान उधोगपति अजय नाशिक कर शास्त्र पूजन किया। उन्होंने कहा कि विजयादशमी के दिन ही आरएसएस की स्थापना की गई थी। लगभग 901 सालों से विजयादशमी उत्सव मनाते अा रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.