Special Report: हजारों मासूम नौनिहालों को दिलाई शपथ और निकल दी रैली! ऐसे चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान??? | New India Times

अश्वनी मिश्रा/पीयूष मिश्रा, सिवनी/छपारा (मप्र), NIT:

Special Report: हजारों मासूम नौनिहालों को दिलाई शपथ और निकल दी रैली! ऐसे चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान??? | New India Times

सिवनी जिले के घंसौर ब्लॉक मुख्यालय के बाद अब छपारा ब्लॉक मुख्यालय में भरी दोपहर में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के मासूम नौनिहाल बच्चों को मतदान करने की शपथ दिला दी गई। बता दें कि इन बच्चों की उम्र 4 साल से लेकर 10 वर्ष के बीच थी लेकिन बकायदा अधिकारियों द्वारा इन बच्चों का उपयोग करते मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।

Special Report: हजारों मासूम नौनिहालों को दिलाई शपथ और निकल दी रैली! ऐसे चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान??? | New India Times

उल्लेखनीय है कि स्वीप प्लान और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने की दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन छपारा ब्लाक मुख्यालय में अधिकारियों ने प्राइमरी से लेकर मिडिल स्कूलों के छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों का उपयोग करते हुए इन बच्चों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए भरी दोपहर में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।

पहली से आठवीं के हजारों बच्चे होते रहे परेशान

Special Report: हजारों मासूम नौनिहालों को दिलाई शपथ और निकल दी रैली! ऐसे चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान??? | New India Times

छपारा जनपद शिक्षा केंद्र के द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को निर्देश जारी किए गए की मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय छपारा से दिनांक 12 अक्टूबर दिन शुक्रवार को स्वीप प्लान के तहत नगर में रैली निकाली जानी है जिसके तहत सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित स्टाफ की मौजूदगी अनिवार्य है। इस आदेश का पालन करते हुए नगर के लगभग 1 दर्जन से अधिक अशासकीय स्कूलों के अलावा कुछ शासकीय स्कूलों के कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के हजारों नौनिहाल छात्र- छात्राओं को लेकर स्कूल प्रबंधन उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचा गया। उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में पहले तो अधिकारियों द्वारा इन नौनिहालों को मतदान देने की शपथ दिला दी गई और फिर भरी दोपहर में पूरे छपारा नगर का भ्रमण भी रैली के रूप में करा दिया गया।

क्या ऐसे होगा मतदाता जागरूक?

जिले के घंसौर ब्लॉक मुख्यालय के बाद छपारा ब्लॉक मुख्यालय में जिस तरह से अधिकारियों ने मनमानी करते हुए छोटे छोटे नौनिहाल स्कूली बच्चों का उपयोग मतदाता जागरूकता अभियान में किया है उसे देख कर तो यही कहा जाएगा कि सिवनी जिला अधिकारियों के लिए एक प्रयोगशाला बनी हुई है। जहां कई तरह के प्रयोग अधिकारियों की मनमर्जी से किए जा रहे हैं। मीडिया कर्मियों ने जब मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली में कुछ बच्चों से पूछताछ की तो इन मासूम नौनिहालों के जवाब सुनकर मीडिया कर्मी भी दंग रह गए बच्चों ने बताया कि उन्हें तख्ती पकड़ाकर नारे लगाने के लिए सर और मैडम ने कहां है और कहां की 26 जनवरी और 15 अगस्त की तरह ही पुरस्कार और मिठाई वितरण किए जायेंगे। सवाल यह है कि अधिकारियों के द्वारा हजारों नौनिहाल स्कूली बच्चों का उपयोग भरी दोपहर में क्यों किया गया और क्या उक्त बच्चे स्वीप प्लान अथवा मतदाता जागरूकता अभियान को समझ या समझा पाएंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading