राष्ट्रीय जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों का हुआ सम्मान | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों का हुआ सम्मान | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में पत्रकार संगठन “राष्टीय जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन” की जिला इकाई लखीमपुर द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मौके पर निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

बता दें कि पत्रकार संगठन जन जर्नलिस्ट एसो.द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत मैरेज हाल सिंघाई भिटैरा लखीमपुर खीरी में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक कमरूल हुदा व विशिष्ठ अतिथि कमाल अहमद लखाही एवं अतिथिगण- नगर पंचायत सिंगाही चेयरमैन उत्तम मिश्रा, पूर्व चेयरमैन मो. कय्यूम शामिल हुए। समारोह के आयोजक राजू क़ादरी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली के साथ मंच का संचालन अबुल हसन उस्मानी ने किया, वहीं संगठन के संस्थापक कमरूल हूदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में भ्रष्टाचारियों द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों का शोषण बिल्कुल नहीं रुक रहा है। पत्रकार साथी निडर होकर इसका मुकाबला करें, कलम का स्याही इस्तेमाल करें, क्योंकि पत्रकारिता एक मिशन है। पत्रकार समाज का आईना होता है इसलिए पत्रकार का देश व समाज के प्रति बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। ज्ञान का आभाव अर्थ का अनर्थ कर देता है। पत्रकारकारिता कोई व्यापार नहीं है। इस क्षेत्र में अगर कोई पत्रकार रुपया कमाना चाहता है तो उसे कोई और काम कर लेना चाहिये लेकिन कलम को न बेचें। हमारे समाज में कुछ पत्रकार ऐसे हैं जो पीत पत्रकारिता करके अपने मूलर्कतव्यों को खो बैठें हैं, वही लोग पत्रकारिता जगत को धूमिल कर रहे हैं। लघू समाचार पत्र हो या दीर्घ समाचार पत्र या फिर क्यों न हो इलेक्टानिक मीडिया सभी पत्रकार की जिम्मेदारी देश व समाज के प्रति एक समान होती है इसलिए हम सबको अपने ज़िम्मेदारी के प्रति निष्पक्ष होकर अपने कलम का इस्तेमाल करना चाहिये।

राष्ट्रीय जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों का हुआ सम्मान | New India Times

संगठन के जिला संरक्षक कमाल लखाही ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा हिस्सा के साथ- साथ देश का एक सच्चा सिपाही होता है, जिसके कारण उसकी जिम्मेदारी आम नागरिक से हट कर देश के प्रति बिल्कुल अलग होती है। वहीं जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार समाज का र्दपण है, अगर सही पत्रकारों का उत्पीड़न समाज के किसी भी वर्ग द्वारा किया जाता है तो उसे कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा।लखनऊ से आये संगठन के प्रदेश महासचिव राशिद अली आजाद ने कहा कि सही पत्रकारिता करने वाले पत्रकार साथीयों के उतपीड़न को रोकने के लिए हम सबको एक होना पड़ेगा। लखनऊ जिला के जिला अध्यक्ष जीत नरायन ने पत्रकारों और समाज के लोगों के हो रहे उतपीड़न पर चिन्ता व्यक्त किया। समारोह के अंतिमक्षण में संगठन द्वारा उन निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले प्रिन्ट और इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकारों को वर्ष 2019 की डायरी और कलम भेंट करके माला पहना कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले पत्रकार लखनऊ के वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार अनिल कपूर, लखीमपुर से राष्ट्रीय सहारा के मसरूर, दैनिक पायनियर से मनोज गोस्वामी, दैनिक हिन्दुस्तान से प्रेम प्रकाश, डेली न्यूज से आनन्द शुक्ला, अमर उजाला से के.के.मौर्या, दैनिक जागरण से सर्वेश शर्मा, वाइस आफ लखनऊ से विजय राज सिह, दैनिक आज से मोबीन अहमद, दैनिक जन संदेश से आशीष गुप्ता, कैनविज टाइम्स से विकास अग्रवाल, नव भारत टाइम्स से सुनील यादव, स्वतन्त्र भारत से अन्कूर रुहैला, सी न्यूज से हैदर अली, दैनिक भास्कर से चमन सिह राना, दैनिक ठोस कदम से होली राम, जन मोर्चा से नरोत्तम लाल के साथ वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन उत्तम मिश्रा, पूर्व चेयरमैन कय्यूम के अलावा स्थानीय संभ्रान्त लोगों में रिज़वान अहमद व अन्य संघर्षशील लोगों को संगठन के मुखिया ने माला पहना कर संगठन के विकास व विस्तार के लिए बढ़ चढ़ कर काम करने के लिए आग्रह किया। समारोह मे भारी तादात मे पत्रकार ,समाज सेवी, वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह का समापन संगठन के जिला अध्यक्ष लखीमपुर रमेश अग्रवाल ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading