मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
यवतमाल नगर परिषद में शिवसेना और भाजपा सत्ता में हैं लेकीन इन दोनों में आपसी मनमुटाव है, इनके विवाद के दुष्परिणाम शहर में दिख रहे है। शहर में सभी ओर कचरा, गंदगी, रास्तों पर गड्डे, आवारा जानवर दिख रहे हैं और साथ ही शहर में डेंग्यु की बीमारी भी फैली हुई है। प्रशासन तुरंत शहर साफ कर बीमारियों को फैलने से रोके अन्यथा बीमारी से किसी की मौत हुई तो उसका शव मैं खुद मुख्याधिकारी के कक्ष में ले जाउंगा, ऐसा उद्गार वारकरी शेतकरी संघटन के जिलाध्यक्ष सिकंदर शहा ने एक पत्रकार परिषद में किया है।
नगराध्यक्ष का प्रशासन और नगरसेवकों पर अंकुश नहीं है। उनके विवाद का परिणाम शहर के सफाई पर हो रहा है। प्रभाग क्र. 8, 9 और 10, प्रभाग क्र. 18 में नालियों की सफाई नही हुई है। कई जगह रास्ते खुदे हुए हैं, सभी ओर आवारा जानवर दिखाई देते हैं। नगर परिषद में नए शामिल हुए ग्रामीण परिसर में काफी समस्याएं हैं, इस ओर भी नगर परिषद का ध्यान ही नहीं है, ऐसा आरोपी भी शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में किया है। पत्रकार परिषद में शबीर खान, अरुण ठाकुर, प्रदीप डंभारे, धनंजय वानखडे, अन्सार अली शाह आदी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.