बोलेरो चालक व महिला को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने 13 वर्षीय नाबालिग युवती का किया अपहरण, महिला की मौके पर ही मौत, चालक की हालत नाजुक | New India Times
इम्तियाज़ चिश्ती दमोह (मप्र), NIT:
बोलेरो चालक व महिला को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने 13 वर्षीय नाबालिग युवती का किया अपहरण, महिला की मौके पर ही मौत, चालक की हालत नाजुक | New India Times

दमोह ज़िले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बगदरी में सागर से आ रही बोलेरो को पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों ने रोक कर उसमें बैठी महिला और ड्राइवर पर गोलियां बरसा दीं जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में सवार 13 वर्षीय नावालिग लड़की का अपरहण कर बदमाश फरार हो गए।

बोलेरो चालक व महिला को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने 13 वर्षीय नाबालिग युवती का किया अपहरण, महिला की मौके पर ही मौत, चालक की हालत नाजुक | New India Times

मिली जानकारी के मुताबिक सागर से जबलपुर की तरफ जा रही सफेद कलर की बोलेरो गाङी क्रमांक MP 15 CA 7233 को लमती नाला के पास दो युवकों ने रोका और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे मौके पर ही महिला शमा कुरेशी की मौत हो गई और ड्राइवर श्यामू दुबे घायल घायल उहो गया, वही उसमें सवार 13 वर्षीय लड़की को अगवा कर ले गए। ड्राइवर श्यामू दूबे के अनुसार आकाश गंगेले रजाखेड़ी सागर निवासी ने गोली चलाई है। गोली लगने से घायल परेशान ड्राइवर श्यामू दुबे को राहगीरों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया, हालांकि तेजगढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी मौके पर पुहंच गए थे। उसे तुरंत डायल 100 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसे सीएमओ तेंदू ने गंभीर हालात देखते हुए तुरंत जबलपुर रिफर कर दिया है। मामले की असल वजह अभी तक किसी की समझ नही आ रही है। पुलिस की कई टीमें अलग अलग इलाकों में अपहृत लड़की और आरोपियों की तलाश में जंगलों में तलाश करने में जुटी हुई हैं। अब देखने लायक होगा की दमोह पुलिस इस मामले का कब तक खुलासा करती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading