गणेश मौर्य, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
अंबेडकरनगर जिला के जहाँगीरगंज नया बाजार में स्थित मदरसा एक बार फिर विवादों में आ गया है। प्रबन्ध समिति के उक्त मदरसे में कूट रचित तरीके से प्रबंधक बनने की एक याचिका में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्यरत प्रबंधक के विरुद्ध गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र के उक्त इलाके में स्थित जामिया अरबिया इजहारुल उलूम मदरसे में प्रबंध समिति को लेकर अरसे से विवाद होता चला आ रहा है जो पूर्व में कई बार सुर्खियों में भी रह चुका है। इधर हेमराजपुर गाँव निवासी मोहम्मद इसहाक ने मदरसे के मौजूदा कार्यरत प्रबन्धक मुश्ताक अहमद को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया है कि प्रबंध समिति के चल रहे अनेक न्यायिक लड़ाई में मुश्ताक अहमद को करारी शिकस्त भी मिल चुकी थी बावजूद आरोपी प्रबंधक पद हासिल करने के लिए फर्मस सोसायटी एवं चिट्स के उपनिबंधक को भ्रमित कर जालसाजी शपथ पत्र सौंप दिया। इस प्रक्रिया को आरोपी द्वारा बार बार किया जाता रहा है जिससे असल के प्रबंध समिति के कैबिनेट व आम सदस्य काफी परेशान होते रहे ऐसे में इसहाक द्वारा मामले की तहरीर स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। इस पर थक हार कर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिस पर न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के आदेश दिए। थानाध्यक्ष बी डी तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.