अब्दुल वाहिद काकर, शिरपुर /धुले (महाराष्ट्र), NIT:
शिरपुर तहसील के करवंद गांव के पास स्थित स्टार्च फैक्ट्री से पिछले कुछ दिनों से काफी तेज दुर्गंध आ रही है. सुबह-शाम आ रही इस दुर्गंध से आस-पास के परिसरों में रहने वाले नागरिकों को सिरदर्द, जी मिचलाना, चक्कर आना, उल्टी जैसी गंभीर शिकायतें होने लगी हैं। इन नागरिकों ने कई बार फैक्ट्री प्रशासन से भी इस बारे में शिकायत की है, लेकिन फैक्ट्री प्रशासन की ओर से नागरिकों की शिकायतों को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है। आखिरकार नागरिकों और कांग्रेसी पदाधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार को शिरपुर के तहसीलदार से इस संदर्भ में लिखित शिकायत करते हुए दुर्गंध की जांच और त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया है। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुभाष कुलकर्णी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोगेश पावरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नितीन गिरासे, तहसील युवक कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश बोरसे आदि मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार शिरपुर शहर के पास ही करवंद गांव में सनस्टार स्टार्च फैक्ट्री है। अभी तक इस फैक्ट्री से लोगों को कोई खास परेशानी नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस फैक्ट्री से विशेष स्वरूप की तीखी दुर्गंध आने लगी है जिस कारण करवंद नाका परिसर की सभी कालोनियों जिसमें विशेष रूप से बालाजी कालोनी, हुडको परिसर, सुभाष कालोनी, गुरुदत्त कालोनी सहित शिरपुर शहर परिसर भी शामिल हैं के लोगों को इस तीखी दुर्गंध के कारण सिरदर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना जैसी शिकायतें होने लगी हैं। नागरिकों ने इस दुर्गंध को लेकर कई बार फैक्ट्री प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को नजरंदाज कर दिया गया। शुक्रवार को पीड़ित नागरिकों ने थक हार कर तहसीलदार से इस संदर्भ में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
फैक्ट्री प्रशासन बात करने को तैयार नहीं
नागरिकों की शिकायत के बाद जब मीडिया ने इस विषय में फैक्ट्री प्रशासन से बात करने की कोशिश की, तो बताया गया कि फैक्ट्री मैनेजर ललित मनियार का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे नहीं मिल सकते। अब ललित मनियार की तबीयत फैक्ट्री की दुर्गंध के कारण ही खराब है या वे जानबूझ कर मीडिया से मिलना टाल रहे है, यह बताना मुश्किल है। फैक्ट्री के अन्य जिम्मेदार लोगों ने मीडिया को बताया कि किसी भी नागरिक की ओर से इस संदर्भ में उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं मिली है। जबकि नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार फैक्ट्री प्रशासन से इस बारे में शिकायत की है, लेकिन उनकी बात को दरकिनार कर दिया गया. यहां तक कि उनकी शिकायत भी लेने से फैक्ट्री प्रशासन ने मना कर दिया।
गंभीर घटना की आहट
उल्लेखनीय है कि फैक्टि्रयों से उठने वाले धुंए, दुर्गंध, दूषित पानी, गैस आदि से अभी तक अनेक शहरों में कईं गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। काफी वर्ष पहले भोपाल में हुए कार्बाइड गैस कांड को लोग अभी तक भूले नहीं है और भोपाल के लोग आज भी उस घटना की विभिषिका को झेल रहे हैं। ऐसे में तेजी से विकास की राह पर अग्रसर शिरपुर की सनस्टार कंपनी भोपाल गैस कांड जैसी किसी घटना को अंजाम दे सकती है, इस बात को कतई नकारा नहीं जा सकता है। पूरा शिरपुर आज इस फैक्ट्री से उठने वाली दूषित दुर्गंध परेशान है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को गंभीरता से ले और इसकी जांच कर इस समस्या से नागरिकों को निजात दिलाए, अन्यथा किसी भी गंभीर घटना को नकारा नहीं जा सकता।
कहीं कुछ और तो नहीं
सनस्टार कंपनी से उठने वाली इस दुर्गंध से स्थानीय नागरिक परेशान हैं। हालांकि कुछ समय पहले इस फैक्ट्री से यहां के लोगों को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन अचानक आ रही इस दुर्गंध के पीछे कोई षड़यंत्र तो नहीं, कहीं यह दुर्गंध स्टार्च की न हो कर किसी और की तो नहीं, ऐसी आशंका लोगों ने व्यक्त करते हुए अपना डर व्यक्त किया है। यदि लोगों की इस आशंका में तत्थ्य है, तो निश्चित ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का इस दिशा में हस्तक्षेप करना करना जरूरी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.