अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे की प्रमुख उपस्थित में धुलिया में पहली बार थल सेन (आर्मी) की ओर से आगामी 30 सितंबर रविवार को एसआरपी बटालियन क्रमाक 6 के विशाल प्रांगण में ‘जानो आर्मी को’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख अथिति के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्यमंती डॉक्टर सुभाष भामरे तथा आर्मी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। रविवार की दोपहर तीन रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर भामरे के हाथों कार्यक्रम जानो आर्मी को आगे बढ़ो का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में आर्मी बैण्ड का प्रदर्शन भी होगा। इस प्रदर्शनी में सेना के विभिन्न हथियारों व उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान आर्मी बैण्ड मार्शल व अन्य संगीत की लयों को प्रस्तुत करेंगे। “नो योर आर्मी” मेले में हथियार व अन्य
जंगी उपकरणों का प्रदर्शन दर्शकों के लिए किया जाएगा।
रविवार की सुबह 9 से 3 बजे तक टैंक और युद्ध सामग्री के रोमांचक मुकाबले और जानकारी प्रदर्शन करेंगे दोपहर तीन बजे से सेना के रोमांचकारी प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटना समोराह में प्रमुख रूप से सर्जिकल स्ट्राईक के प्रमुख कमांडर निंभोरकर पर्यटन मंत्री, जयकुमार रावल पालक मंत्री दादाजी भुसे उपस्थितीत रहंगे इस कार्यक्रम में नागरिकों अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सैन्य अभ्यास और आधुनिक उपकरणों हथियारों की प्रदर्शनी और रोमांचकारी प्रदर्शन देखने उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.