वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के महेश पुर वनरेंज में खेतों की ओर चारा लेने गये युवक पर बाघ ने फिर किया हमला। शोर सुनकर आये अन्य साथियों ने बाघ पर लाठी डंडो से हमला कर घायल को बाघ के चंगुल से छुपाया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंज पर जमकर तांडव मचाया। मारपीट, आगजनी, तोड़ फोड़ कर रोड जाम कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक रेंज की देवी पुर बीट के ग्राम अयोध्या पुर के दक्षिण कठिना नदी के पास जहाँ कल गाय को बाघ ने निवाला बनाया था तब वहां कंधई पशु चराने गया था। बृहस्पतिवार को वहीं पर अयोध्या पुर निवासी उक्त युवक कंधई लाल भार्गव 40 पुत्र दौलत चारा लेने खेतो को गया था तभी खेतों में छुपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, साथ में मौजूद उसके 10 वर्षीय बेटे ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने उसे बाघ के चंगुल से लाठी डंडो से मार कर छुड़ाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल को लेकर रेंज के सामने गोला मोहम्मदी मार्ग पर रख कर रोड जाम कर दी, इतना ही नही उग्र सैकड़ों ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया लेकिन वन कर्मी जान बचा कर भाग निकले। उग्र भीड़ ने आगंतुक हट रेंज कार्यालय में आग लगा दी और रेन्जर आवास ,कर्मचारी आवास में तोड़फोड़ की व स्टाफ के निजी वाहन बाइक ,सीज वाहन, सरकारी फर्नीचर, दस्तावेज आदि तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर डाला साथ ही एसओ हैदराबाद की गाड़ी पर भी तोड़ फोड़ की गयी है। आंदोलित भीड़ ने मीडियाकर्मियों को फोटो खींचने व वीडियो बनाने पर उनसे अभद्रता की। फायर की गाड़ी को आग बुझाने अंदर नही घुसने दिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोला अखिलेश यादव, सी ओ मोहम्मदी विजय आनन्द सी ओ गोला कोतवाल गोला प्रमोद कुमार मिश्र ,एस आई मनोज यादव समेत गोला मोहम्मदी की पुलिस मौके पर पहुंच गई ।अधिकारियों के समझाने पर घायल को व मुश्किल इलाज के लिये गोला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लाचार बने रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.