मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT;
जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री राबिन दयाल ने बताया कि जिला सेवा प्राधिकरण एवं जनजागृति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस बी वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहारा बाल गृह (सुभाष स्कुल के पास) में स्वच्छता अभियान के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बुरहानपुर के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान नरेन्द्र पटेल के मुख्य आतिथ्य आयोजित हुआ। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह , जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल, पैरालीगल वालेनटियर्स सर्वश्री महेंद्र जैन, डॉक्टर फौज़िया फरहाना सोडावाला, श्रीमती सुमेरा अली एवं जनजाग्रति संस्था के सदस्य नंदकिशोर जांगडे, श्रीमती शोभा चौधरी, श्रीमती आशा दलाल, श्रीमती रजनी गट्टानी व सहारा बाल गृह एवं आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश दरबार सहित बड़ी संख्या में बालकगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि न्यायाधीश ADJ नरेन्द्र पटेल ने कहा की स्वच्छता घर की, आस पास की, तन एवं मन की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। आपने कहा कि जहां स्वच्छता का वास होता है, वहां उन्नति एवं लक्ष्मी का वास होता है। आपने रोचक किस्से एवं कहानियों के माध्यम से उपस्थित बच्चों को यह बताने का प्रयास किया कि हमारे जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व है। उक्त अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को सम्मानित करने के साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर की ओर से मुख्य अतिथि श्रीमान नरेन्द्र पटेल के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। श्री पटेल ने कहा की समस्त बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से जो स्वच्छता के प्रति सन्देश दिया है वह क़ाबिल ए तारीफ़ है। आपने सहारा बाल गृह एवं आवासीय विद्यालय के समस्त बालकों से कहा की आप सभी पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करें l
शिविर को जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल एवं पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन ने भी संबोधित किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन सहारा बाल गृह के डायरेक्टर मुकेश दरबार ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.