पुलिस कप्तान द्वारा आसामाजिक तत्वों के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत तीन थानों की पुलिस ने कई वारंटियों को किया गिरफ्तार | New India Times

 गणेश मौर्य, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT; 

पुलिस कप्तान द्वारा आसामाजिक तत्वों के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत तीन थानों की पुलिस ने कई वारंटियों को किया गिरफ्तार | New India Times​पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने जनपद में पदभार ग्रहण करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है। इस क्रम में बीते रोज जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने उन वारंटियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है जो की पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। 

पुलिस कप्तान ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए, पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के थाना प्रभारियों की बैठक ली गई थी, जिसमें आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अभियान स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जिले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की गई। थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह द्वारा एक वारंटी को पकड़ा गया, शिवपूजन यादव, पुत्र रामदीन, निवासी फरीदा पुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर, वहीं दूसरी तरफ जहांगीरगंज थाना से रामजियावन यादव पुत्र राम करन यादव, निवासी माडर, अवधेश पुत्र रमापति निवासी मगन पुर महिमापुर, सीताराम पुत्र रामदेव निवासी घम सूरपुर को थाना उप निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना बसखारी राणा भूपेंद्र सिंह पुत्र जय बहादुर सिंह, ग्राम बीबीपुर, थाना बसखारी संजय राजभर पुत्र राम उजागिर, निवासी ग्राम बीबीपुर, हरिराम यादव पुत्र रामपाल यादव, ग्राम केशवपुर थाना सम्मनपुर को गिरफ्तार किया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading