रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT;
प्रदेश में कितनी सरकारें आई और चली गईं लेकिन फिर भी सरकारी अधिकारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुई। बीजेपी ने भी जनता से वादे किए गए थे कि हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे लेकिन यह सरकार भी अपने वादे पर अटल नहीं रही। इसी के चलते झाबुआ जिले के मेघनगर में दूरदराज के ग्रामीण अंचलों से आकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता आज भी सुबह 7:00 बजे से बैंकों के सामने आधार कार्ड बनवाने के लिए कतार में लगी हुई है। सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन ग्रामीण अंचल के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं और घंटों इंतजार करने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं और निराश, परेशान, दुखी होकर अपने गंतव्य की ओर लौट जाते हैं। फिर भी जनप्रतिनिधियो का इनकी ओर ध्यान नहीं जाना भी कई शंकाओं को जन्म दे रहा है।
बताते हैं कि बैंकों में आम जनता के साथ मनमानी करते हुए प्रतिदिन 30 आवेदन मार्क कर दिए जा रहे हैं जबकि सैकड़ों की तादाद में दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं। ग्रामीण अंचलों से आए भोले-भाले लोग बैंकों की मनमानी से काफी परेशान हैं। जनप्रतिनिधियों को इस और ध्यान देकर बैंकों में आधार कार्ड बनाने के लिए अलग से बेंच लगवाकर दुखी जनता का दर्द समझ कर उन्हें सरल सुविधा उपलब्ध करवाना चाहिए। सरल सुविधा उपलब्ध करवाने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता कभी भुलेगी नहीं ! साथ ही दुआएं भी देगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.