सेवा ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान | New India Times

मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; 

सेवा ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान | New India Times​पांढरकवडा रोड स्थित रॉयल फंक्शन हॉल में सामाजिक तथा शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य कर रही टीम सेवा ने मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया, साथ ही स्पर्धा परिक्षा मार्गदर्शन के लिए पुणे से विशेष रूप से सीएसआईआर के पूर्व वैज्ञानिक डा. इम्तीयाज मुल्ला, चीफ इंकम टॅक्स कमीशनर अकरम खान तथा पुणे के यूनीक अॅकेडमी के सेंट्रल हेड जव्वाद काजी उपस्थित थे।​सेवा ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान | New India Timesइस समारोह में छात्र छात्राओं का उत्साह बढाने तथा स्पर्धा परिक्षा का योग्य मार्गदर्शन मिले, इसके लिए जालना के आईएएस अन्सार शेख के वीडियो कॉन्फ्रंस का भी प्रबंध किया, जिससे उक्त अवसर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकडों छात्रों ने इसका लाभ उठाया।​सेवा ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान | New India Timesइस समारोह में यवतमाल जिले की विभिन्न तहसीलों से अभिभावक अपने बच्चों समेत आए थे। मेधावी छात्रों के सम्मान में आयोजित इस समारोह में जिनका सम्मान किया गया उनमें अमरावती से आई शबनम सैय्यद का समावेश रहा, जिन्होंने जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की डीग्री में अव्वल रहकर विद्यापीठ से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार यवतमाल शहर से सन 2018 में हाल ही में उमैद काजी ने अपनी एमबीबीएस की पढाइ पूरी कर अपने माता पिता तथा यवतमाल जिले का गौरव बढाया है, 2018 में ही डॉक्टर शयमा सैय्यद ने भी अपनी बीडीएस की पढाई पूर्ण कर ये दिखा दिया के मुस्लिम लडकीयां भी शिक्षा के मैदान में उच्च शिक्षा प्राप्त की राह पर अग्रसर हैं। अपने अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन तीनों प्रतिभाओं का आमंत्रित महानुभावों ने सम्मान किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading