बढ़ती महंगाई के विरोध में यवतमाल जिला में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर | New India Times

मक़सूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; 

बढ़ती महंगाई के विरोध में यवतमाल जिला में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर | New India Times​विरोधी पक्ष की ओर से किये गए भारत बंद के आहवान पर आज यवतमाल शहर के साथ साथ जिले के अधिकतम तहसीलों में बंद का काफ़ी असर दिखाई दिया।​बढ़ती महंगाई के विरोध में यवतमाल जिला में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर | New India Timesयवतमाल शहर में कांग्रेस, राष्ट्रवादी, मनसे, तथा विचारधारी पक्षों की ओर से बसस्टैंड चौक के पास सभी पधअधिकारी कार्यकर्ता जमा होकर वहां से यवतमाल शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरे शहर को बंद रखने की अपील की गई जिसके चलते आज सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रख कर भाजप सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया। ​
बढ़ती महंगाई के विरोध में यवतमाल जिला में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर | New India Timesजबकि इन पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक मोर्चे की शक्ल में शहर के कई हिस्सों से गुजरते हुये जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर वहां मौजूद यवतमाल के जिला अधिकारी को घ्यापन दिया।

इस मौके पर खासकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मा. आमदार वजाहत मिर्झा, माजी मंत्री वसंतराव पुरके, माजी मंत्री शिवाजीराव मोघे, संध्या ताई सव्वालाखे, बाबासाहेब गाडे पाटील, विजयाताई धोटे, राहुल ठाकरे, नगर सेवक जावेद भाई अंसारी, बब्ली भाई, सिकंदर भाई शाह , दिवटे ताई , घनश्याम अत्रे, कैलाश सुलभेवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मा. आमदार ख्वाजा बेग, प्रदेश संघटक वर्षा ताई निकम, महिला जिलाध्यक्ष क्रांती राऊत, युवक के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद आसिम अली, जिला पदाधिकारी उत्तम गुल्हाणे , इकबाल बेग, अड सलीम शाह, शहराध्यक्ष सतीश मानधना, प्रमोद तिवारी, राजू शिरसकर, हरीश कुडे. मनसे जिलाध्यक्ष हमदापुरे आदि मान्यवर तथा विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ता एवं सैकडों नागरिक उपस्तिथ रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading