झाबुआ जिले के मेघनगर थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी पदम सिंह बघेल ने अपनी कार्यशैली से बनाई है अलग पहचान | New India Times

रहीम हिंदुस्तानी, मेघनगर/झाबुआ (मप्र), NIT; ​झाबुआ जिले के मेघनगर थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी पदम सिंह बघेल ने अपनी कार्यशैली से बनाई है अलग पहचान | New India Timesझाबुआ जिले के मेघनगर थाने पर कितने ही थाना प्रभारी आए और चले गए लेकिन नगर की जनता मेघनगर थाने पर पदस्थ रहे थाना प्रभारी पदम सिंह बघेल को भूल नही पाए हैं। आप ने आते ही नगर में शांति सौहार्द पैदा करते के साथ ही चोरी, लूट आदि पर अंकुश लगा कर अपराधियों के हौसले पस्त किए। साहब का इतना खौफ था के अपराधी प्रवृत्ति के लोग साहब के नाम से ही खौफ खाकर पतली गली पकड़ लेते थे। साहब का प्रमोशन हो गया फिर नये साहब आये कुछ दिन तो ठीक वैसा ही चला जैसा पदम साहब चाहते थे। नगर के बड़े बुजुर्ग मेघनगर थाने पर पदस्थ होने वाले साहब को सलाह दे रहे हैं की सब कुछ करना लेकिन थाने पर भांजगडी (दलाली) चालू मत करना और दलालों उर्फ भांजगडियो को थाने में फटकने भी मत देना, इसमें आपका भला भी होगा और नगरवासी चैन से भी सो पाएंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading