वहदते इस्लामी ने आयोजित किया मिल्लत बेदारी मुहिम कार्यक्रम | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT; 

वहदते इस्लामी ने आयोजित किया मिल्लत बेदारी मुहिम कार्यक्रम | New India Times​सामाजिक संगठन वहदते इस्लामी हिन्द की ओर से शहर के मो० काजीपुरा मुस्लिम मुसाफिर खाना में एक दिवसीय मिल्लत बेदारी मुहिम के तहत विशेष सम्बोधन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर इब्राहीम खलील आब्दी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम ऐसा वाहिद दीन है जिसकी तारीख कुरान पाक सहित कई जगहों पर महफूज है। उन्होंने कहा कि मौजूदा बदतर हालात से मायूस न हों। दुनिया में अमेरिका, रूस, तुर्की व इजराईल और उससे पहले फिरऔन, अबूजहल व शद्दाद ने इस्लाम के मानने वालों पर बड़े बड़े जुल्म किए लेकिन इस आजमाइश में ईमान वालों को कामयाबी हासिल हुई।​वहदते इस्लामी ने आयोजित किया मिल्लत बेदारी मुहिम कार्यक्रम | New India Timesश्री आब्दी ने कहा कि हालात से हर समय बेदार रहना चाहिए और ईमान की मजबूती के साथ ही आपसी इत्तेहाद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजमाइश में ईमान परखने का दौर होता है जिसमें हक उभरता है और बातिल का फरेब सामने आता है। उन्होंने बताया कि हमें इस्लाम पहले मिला, इसलिए ईमान कमजोर है जबकि जिन्हें पहले ईमान और बाद में इस्लाम मिला उनके ईमान मजबूत थे। इसलिए उम्मत को आखरित के मद्देनजर अपने ईमान पर खरा उतरने की कोशिश करना चाहिए।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हाफिज मोहम्मद अफसाल के तिलावते कुरान पाक से किया गया। इसके बाद मो० इकबाल ने पूरे देश में आयोजित किए जा रहे इस मिल्लत बेदारी मुहिम के उददेश्य व जरूरत पर प्रकाश डाला।जबकि कनवीनर जावेद अहमद ने सभी आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रफीक अहमद, मास्टर अडडू, निजामुददीन अनसारी, डाॅ० अब्दुल वजूद खान, डाॅ० सलीम फलाही, डाॅ०दावरूल हक, अतीकुर्रहमान खान, अब्दुल्लाह खान, मो० यासिर, शफीक बागबान, मो० अकरम एडवोकेट, शेख अनवार अहमद, मो० सलीम व शफात अली आदि मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading