भिवंडी तालुका के दापोडा के प्लास्टिक कंपनी में भीषण आगजनी में कंपनी जलकर राख, चार मजदूरों की जल कर मौत, दो गंभीर रूप से घायल | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​भिवंडी तालुका के दापोडा के प्लास्टिक कंपनी में भीषण आगजनी में कंपनी जलकर राख, चार मजदूरों की जल कर मौत, दो गंभीर रूप से घायल | New India Timesभिवंडी तालुका के  दापोडा ग्राम पंचायत क्षेत्र के  हरिहर कंपाउंड में संचालित  प्लास्टिक मणी बनने के  कारखाने में आज दोपहर लगभग ११ बजे के समय  भीषण आग लग गई , इस भीषण आगजनी में चार मजदूरों की जलकर मृत्यु  हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।  ​भिवंडी तालुका के दापोडा के प्लास्टिक कंपनी में भीषण आगजनी में कंपनी जलकर राख, चार मजदूरों की जल कर मौत, दो गंभीर रूप से घायल | New India Timesभिवंडी तालुका के दापोडा क्षेत्र में भारी संख्या में गोदाम है जहा से बडे पैमाने पर व्यवसाय होता है। इसी क्षेत्र के हरिहर कंपाउंड में देढिया प्लास्टिक कंपनी संचालित है जिसमें   प्लास्टिक मणी बनाकर उसपर रंगकाम कर कृत्रिम मोती बनाई जाती है, जिसमें आज रविवार  की सुबह 11 बजे के समय अचानक आग लग गई  उस समय कारखाने में  15 से 17 मजदूर  काम कर रहे थे जो आग की कल्पना होते ही कारखाने से बाहर निकल गए  परंतु कारखाने के भीतरी  भाग में  काम कर रहे चार मजदूर  बाहेर नहीं निकल पाए जिसकारण उनकी आग से जलने से    मृत्यु हो गई है तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इन्हें  उपचार के लिए   मुंबई के  सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​भिवंडी तालुका के दापोडा के प्लास्टिक कंपनी में भीषण आगजनी में कंपनी जलकर राख, चार मजदूरों की जल कर मौत, दो गंभीर रूप से घायल | New India Times उक्त आगजनी घटना की जानकारी मिलते ही  भिवंडी अग्निशमन दल तथा कल्याण अग्निशमन दल  घटनास्थल पर पहुंचे  और चार घंटे तक के अथक प्रयास करने के बाद  आग पर काबू पाया । परंतु  तीन महिलाओं की व एक पुरुष मजदूर की  पूर्ण रूप से जलने के कारण मृत्यु हो गई जिनका नाम सारिका अनंता दासरी  45, निर्मला मधुकर दादुगर 35,अनुराधा ज्ञानेश्वर निंबोले 27 तथा पुरूष मजदूर का नाम मनोज 20 बताया गया है जिनका  मृतदेह बाहर निकाला गया   और  शव स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में लाया गया है जहां इनका डी एन ए जांच कर शव को मृतकों के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उक्त प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन पुलिस  निरीक्षक अरुण घाग ने दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading