रहीम हिंदुस्तानी, मेघनगर/झाबुआ (मप्र), NIT; झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील कार्यालय परिसर मैं महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम प्रभारी तहसीलदार बाबू सिंह निनामा को ज्ञापन सौंपा। भाजपा हाय हाय, शिवराज हाय हाय के नारों से तहसील कार्यालय गूंज रहा था। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ जाने से ग्रहणियों का बजट भी गड़बड़ा गया है। महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने मेघनगर तहसील कार्यालय रैली के रुप मे पहुंच कर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खूब खरी खोटी सुनाते हुए हाय हाय के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंदीलाल पडियार, यामीन शेख, महबूब सुलेमान, विक्की डोडीयार, दिलीप देवाणा, रोशन बारिया, मैडम प्रेमलता भट्ट, शायदा भाबर, भारत सिंह सांखला, अरुण ओहारी, यूसुफ नन्हे खान, गुड्डू ठाकुर, नवल सिंह नायक, असरफ सुलेमान, राजा मानसिंह, पार्षद लीला राधेश्याम सोलंकी, नानी जोगी वसुनिया, राकेश गामड़, कल सिंह भूरिया, गंगा वसुनिया, संदीप जैन आदि सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.