मंत्री अर्चना चिटनीस ने आजाद वार्ड में सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं, जनता से योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

मंत्री अर्चना चिटनीस ने आजाद वार्ड में सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं, जनता से योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह | New India Times​शनिवार को आजाद वार्ड में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने वार्ड में विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही का योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने हेतु वार्डवासियों से आग्रह किया। 

मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर निराकरण किया। उन्होंने वार्ड के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश असंगठित श्रमिकों के पंजीयन प्रमाण-पत्र (स्मार्ट कार्ड), लाडली लक्ष्मी के ई-प्रमाण पत्र, मातृ वंदना योजना प्रमाण-पत्र सहित अन्य योजनाओं के तहत हित लाभ वितरित किए।

इस अवसर पर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मजदूर वर्ग के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के तहत मजदूर परिवारों के बच्चे निःशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। मजदूरों के परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय आर्थिक सहायता मिलेगी। मजदूर परिवारों के सदस्यों का निःशुल्क उपचार होगा तथा मजदूर की मृत्यु पर अंत्येष्टी सहायता, अनुग्रह सहायता व 4 लाख रूपए की आर्थिक मदद भी दी जा रही है। श्रीमती चिटनिस ने उपस्थितजनों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आगे आकर लाभ उठाने का आग्रह किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। इसमें मुख्यमंत्री जन कल्याण (प्रसूति सहायता), मुख्यमंत्री जन कल्याण (अंत्येष्टि सहायता), मुख्यमंत्री जन कल्याण (अनुग्रह राशि भुगतान) योजना, पहली कक्षा से पीएचडी तक शैक्षणिक शुल्क से छूट, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षण हेतु निःशुल्क कोचिंग-प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री जन कल्याण (उपकरण अनुदान), स्वरोजगार हेतु ऋण सब्सिडी, असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी। ई-रिक्क्षा एवं हाथ ठेला चलाने वालों को ई-लोडर अनुदान एवं असंगठित श्रमिकों के आय में वृद्धि हेतु निःशुल्क ट्रेनिंग की सुविधा सहित अनेक योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि कोई भी श्रमिक पंजीयन से वंचित न रहे। अभी भी पंजीयन की ओर ध्यान देकर अधिक से अधिक पंजीयन करवाया जाए, ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल के तहत महिला श्रमिक को प्रसव पूर्व जांच के दौरान 4 हजार रूपए तथा प्रसव के बाद 12 हजार रूपए की मदद देने का प्रावधान है।

इस अवसर पर नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, नगर निगमायुक्त पवनसिंह, पार्षद शेख सफदर, रूद्रेष्वर एंडोले, अनीस उद्दीन, अजहर-उल-हक, नजीबउल्ला अंसारी, मुफद्दल हुसैन, अजीज मियां, जानी पहलवान सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकगण सहित वार्डवासी मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading