प्रमोद कुमार, जयपूर (राजस्थान), NIT;
स्पेन के बार्सिलोना शहर में 17 से 25 अगस्त तक हुई वर्ल्ड मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जयपुर के वेटलिफ्टर सत्यनारायन सैनी ने सिल्वर मेडल और अमित शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
56 किलो भार वर्ग में सैनी ने रजत पदक अपने देश के नाम किया जबकि इस भार वर्ग में मेजबान देश के वेटलिफ्टर जोसुआ फरफन ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। सैनी ने यह उपलब्धि ऐज ग्रुप 50 में हासिल की है।
शर्मा ने एज ग्रुप 35 के 62 किलोग्राम भार वर्ग में 84 किलो स्नैच और 105 किलो क्लीन एंड जर्क टोटल 189 किलो वजन उठाकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। शर्मा वर्तमान में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत हैं। दोनों खिलाडी चौगान स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं और दोनों ही खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व में भी मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
चौगान स्टेडियम से वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड लेवल पर पहली बार मेडल लेने पर वेटलिफ्टिंग कोच मदन लाल शर्मा, जयपुर वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव प्रमोद खण्डेलवाल एड्वोकेट और स्टेडियम प्रभारी व कबड्डी कोच राजनारायण शर्मा ने बधाई दी है। जयपुर के सभी खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.