रहीम हिंदुस्तानी, मेघनगर/झाबुआ (मप्र), NIT; झाबुआ जिले के मेघनगर में भारतीय जनता पार्टी के आम व खास कार्यकर्ताओं ने कडी मेहनत कर जन आशीर्वाद यात्रा की संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली हैं। 27 अगस्त सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा शाम को 6 से 7 बजे के करीब नगर के मुख्य मार्ग झाबुआ चौराहा, भंडारी चौराहा, आजाद चौक, बस स्टैंड, दशहरा मैदान, साईं चौराहे से होते हुए थांदला की ओर प्रस्थान करेगी।भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने मामा शिवराज के आने की खबर से नगर के मुख्य चौराहों पर कटाउट, बैनर, पोस्टर व भाजपा के ध्वज लगाकर दुल्हन की तरह नगर को सजाया दिया है। नगर के मुख्य मार्गो पर जगह जगह मामा शिवराज का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया जाएगा, इसी सिलसिले में लगातार भाजपा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया के नेतृत्व में थांदला, मेघनगर के हर घर पर दस्तक देकर निमंत्रण पत्र व मामा शिवराज की जन आशिर्वाद यात्रा में आने के लिए पीले चावल डालें जा रहे हैं और सम्मानजनक जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचने के लिए निमंत्रण भी दिया जा रहा है। झाबुआ जिले के थांदला में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा होगी। मामा शिवराज नगर की जनता को जन आशीर्वाद रथ से ही संबोधित करेंगे और सभी नगरवासियों एवं आसपास के ग्रामीण जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हेतु शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.