राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT; किसानों और गरीबो की खुशहाली और समृद्धि के दावे भले ही बड़े बड़े मंचों से किये जाते हों परंतु जमीनी हकीकत यह है कि किसान कर्ज, निराशा और आभावों से भरे हुए हैं। देवरी विकास खण्ड के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम निरंदपुर के गरीब मजदूर जगदीश ने विगत गुरूवार को रात्रि में घर में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि बेटी के विवाह एवं आवास निर्माण के कारण कर्ज हो गया था जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठाकर जीवन लीला को समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पिता राजकुमार पारदी महाराजपुर थाना के निरंदपुर टोले का निवासी जो कृषि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नि एवं मां के अतिरिक्त 4 बच्चे हैं। विगत गुरूवार को सायं उसकी पत्नि घर में नही थी कि तभी उसने रात्रि लगभग 8 बजे उसने घर की बड़ेरी से तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुँची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नि अनीता का कहना है कि बेटी के विवाह एवं आवास योजना की कुटीर के निर्माण के कारण उसके परिवार पर बहुत कर्जा हो गया था जिसके कारण वह परेशान रहते थे इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। परिवार के इकलोते कमाऊ सदस्य की मौत के कारण उसके परिजन सदमे की स्थिति में हैं। पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने ग्राम निरंदपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की है।क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का ढिंढोरा पीटा जा रहा है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और है। किसान, गरीब, मजदूरों को योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बाद बेटी के विवाह से वह कर्जदार बना, आवास निर्माण पूरा करने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ा यह गंभीर है। यह घटना सरकार के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। इस संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी एच.आर. दमानकर का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में आया है कि निरंदपुर का निवासी अधैड़ मजदूर ने फांसी लगा ली है। शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है रिर्पोट के बाद मोत के कारण पता चल सकेंगे। परिजनों द्वारा कर्ज की बात कही गई है जिसे संज्ञान में लिया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.