अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT; केरल राज्य में बाढ से तबाह हुये लोगों की मदद के लिये राजस्थान में अनेक धार्मिक व समाजी तंजीमों के अलावा निजी तौर पर ईदुलअजहा के अवसर पर विशेष नमाज के बाद ईदगाह व अन्य मस्जिदों के बाहर नमाज़ के तूरंत बाद नमाजियों से धन जमा किया गया। नमाजियों ने दिल खोलकर केरल में आये सैलाब से मुतासिर लोगों की मदद के लिये पैसा दिया।राजस्थान के सभी जिला स्तर के अलावा छोटे छोटे मुकाम पर हुई ईदुलजुहा की नमाज के बाद इस तरह धन जमा करके मुतासरीन की मदद करना एक नैक काम माना गया है। राजस्थान के भादरा, नोहर, सीकर, कासली गांव सहित पूरे प्रदेश में जगह जगह धन जमा करने के उत्साहवर्धक समाचार मिले हैं।
कुल मिलाकर यह है कि जब जब भी भारत के किसी भी हिस्से में कभी भी कुदरती आफतें आई हैं, तब तब आर्थिक रुप से कमजोर होने के बावजूद राजस्थान का मुस्लिम समुदाय ने आधी रोटी खाकर, आधी रोटी बचाकर मुतासरीन भारतीय भाइयों की मदद करने में अहम भूमिका निभाई है। इस दफा केरल के मुतासरीन की मदद के लिये धन जमा करके उनकी मदद की जानी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.