शिल्पा शुक्ला, दतिया (मप्र), NIT;
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्र को गोराघाट पुलिस ने बेनकाब करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार बडी मात्रा में देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम भरसूला में संचालित हो रही अवैध हथियार की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है। शांति पूर्ण तरीके से विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के चलते गोराघाट पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही की है।
गोराघाट पुलिस ने आशा सिंह सरदार निवासी गोविंदपुरी उत्तरप्रदेश एवं कोमल सिंह रावत निवासी भरसूला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने भरसूला में संचालित हो रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को नष्ट कर हथियार बनाने के संसाधन भी जप्त कर लिए हैं। पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त फैक्ट्री का खुलासा कर उक्त कार्यवाही को अंजाम देने वाले गोराघाट थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान ASP मंजीत सिंह चावला भी मौजूद रहे।
इस कार्यवाही में ASI राजकुमार सिंह, ASI रामकुमार कटारे, प्रधान आरक्षक इरशाद खान, अम्बिकानंदन, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, भरत रावत, रमन दुबे, अंकित शर्मा, सतीश शर्मा, रामचित्र सिंह, शियाशरण एवं शिवराम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.