मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ | New India Times

पंकज शर्मा, तिरला/धार (मप्र), NIT;

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ | New India Times​आज मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की कक्षाओं का शुभारंभ और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्कृष्ट विद्यालय परिसर तिरला में वृक्षारोपण किया गया।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर, विशेष अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय प्रार्चाय श्री एम.एल. तोमर, विकासखंड समन्वयक सुश्री अनिता जाटव, परामर्शदाता और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।​मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ | New India Timesजिला समन्वयक श्री रत्नाकर जी ने समाज कार्य के बारे में विस्तार से बताया। इसी प्रकार प्रार्चाय श्री एम.एल. तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सभी को अटल जी के जीवनकाल से प्रेरणा लेकर समाज कार्य करना चाहिए। विकासखंड समन्वयक सुश्री अनिता जाटव ने सीएमसीएलडीपी के विघार्थियों को आगामी कार्यों के लिए मार्गदर्शन दिया। ​मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ | New India Timesवृक्षारोपण के दौरान विद्यालय प्रार्चाय श्री तोमर जी ने द्वितीय वर्ष के छात्र विमल लववंशी खरसोडा के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर तिरला में वृक्षारोपण किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading