अरशद आब्दी, झांसी (यूपी), NIT;
झांसी में आज सामाजिक परिवर्तन मंच द्वारा वन नेशन ऑन एजुकेशन के अंतर्गत संपूर्ण समानता के लिए एक समान शिक्षा प्रणाली जरूरी है विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद जी ने कहा कि देशभर में सरकार स्वयं दोहरी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। संविधान में प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है परंतु सरकार देश को बांटने के लिए दोहरी शिक्षा प्रणाली चला रही है।इस तरह प्राथमिक विद्यालयों मैं शिक्षा के नाम पर सिर्फ मिड डे मील खिलाया जा रहा है और बच्चों को शिक्षा से दूर रखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा ही जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय चलाए जा रहे हैं जहां मंत्रियों के बच्चे व अधिकारियों के कर्मचारियों के बच्चे अमीरों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त इंग्लिश मीडियम की शिक्षा दी जा रही है परंतु वहां मात्र 100000 बच्चे पढ़ रहे हैं शेष 20 करोड बच्चे मिड डे मील खा रहे हैं और उन्हें नौकरी के लिए एक समान परीक्षा में बैठाया जा रहा है।अमीर का बच्चा नौकरी पाता जा रहा है और गरीब का बच्चा भुखमरी का शिकार होता जा रहा है, इसलिए सामाजिक परिवर्तन मंच सरकार से प्रस्ताव रखता है कि देशभर में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू की जाए और शिक्षा का बजट जीडीपी का 25% किया जाए। देशभर में 100000 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाएं और देशभर में एक लाख केंद्रीय विद्यालय खोले जाएं वही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक की जाए।
इस प्रोग्राम के संचालक अरुण चौधरी यारा किला अलीगढ़ मुख्य अतिथि दद्दू प्रसाद जी पूर्व केबिनेट मंत्री वरिष्ठ अतिथि श्री केशव दास सूरज कुमार अजीत चौधरी वीर गौतम आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.