रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT;
झाबुआ जिले के मेघनगर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान कवि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को सभी धर्मों के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया था, निधन के बाद पूरे देश में मातम छा गया था तभी से सात दिवसीय शौक चल रहा है। झाबुआ जिले के मेघनगर के करीब सर्वधर्म समआदर मंच हुआ रोटरी क्लब के द्वारा मेघनगर में मुनादी (अलाउंस मेंट ) करवा कर लोगों को एकत्रित किया व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जो कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ एक महान कवि भी थे, उन्हें नगर के समस्त समाजजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सर्वप्रथम समाज के लोगों ने ईश्वर अल्लाह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी सिलसिले में फादर राजू की टीम ने शानदार प्रार्थना की प्रस्तुति भी दीईगई। उक्त सभा में श्रद्धांजलि वक्ता के रूप में क्रिश्चन समाज से बिसप स्वामी बसील भूरिया ,मुस्लिम समाज से जनाब अयूब खान एवं सर्वधर्म समआदर मंच के जिला अध्यक्ष जनाब सलीम कादरी ,जैन समाज से श्री यशवंत बाफना हिंदू समाज से श्री पुरुषोत्तम प्रजापति, वैश्य समाज से श्री विनोद बाफना एवं नगर परिषद से श्री प्रमोद तोषनीवाल एवं रोटरी क्लब अपना से भरत मिस्त्री, महेश प्रजापत एवं मांगीलाल नायक उपस्थित रहे। उपस्थित समाज जनों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन वंदन किया। इस मौके पर सभी समाज के प्रमुखों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर नमन किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.