सैय्यद फैज़ानुद्दिन, पुसद/ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; कवि, पत्रकार, विशाल दूरदृष्टी, मन में देशप्रेम, कुशल व्यक्तित्व, अपना पूरा जीवन देश सेवा में आर्पण करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को यवतमाल जिले के पुसद शहर स्तिथ अग्रवाल मंगल कार्यालय में सभी राजकीय पक्षों के पदअधिकारीयों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने मिलकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री डॉक्टर एन.पी हिराणी, भाजपा विधायक निलय नाईक, राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक मनोहरराव नाईक, पूर्व विधायक विजयराव पाटिल चोंडीकर ने अटल जी के फोटो पर फूल माला डालकर अटल जी के जीवन परिचय की जानकारी दी।
इस मौके पर विनोद जिल्हेवार, शरद मैंद, एड.आशीष देशमुख, राजन मुखरे, भारत जायसवाल, डॉ. रुद्रवार, डॉ. मोहम्मद नदीम, दिपक असेगांवकर, विकास जामकर, निखिल चिद्दरवार, नीरज पवार, धनंजय आत्रे, मिलिंद उपदेकर, अमय नाईक, विश्वास भवरे, भारत पाटील, आरती फुफाटे, व अन्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.