हाशिम अंसारी, सीतापुर (यूपी), NIT;
तहसील लहरपुर कोतवाली थाना के अंतर्गत कोतवाली परिसर में बकरा ईद यानी (ईद-उल-अजहा) त्योहार को अमन व शांति से सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि त्यौहार प्रेम व शांति का प्रतीक होता है, इसे दोनों समुदाय के लोगों को एक दूसरे को सहयोग देकर मनाना चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी चेतावनी दी कि किसी प्रकार से माहौल को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश किसी ने किया तो उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी और यह भी कहा की क़ुर्बानी के जानवर खुले में न काटे जाएं अगर ऐसा मामला कहीं पर आता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी व उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
इस सिलसिले में रविवार की शाम लहरपुर थाने पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बकरा ईद को लेकर जो भी समस्या हो उसे अवगत करा दें जिससे उसका समाधान समय रहते निकाला जा सके। त्यौहार में विघ्न बाधा पहुंचाने के लिए कोई भी शख्स षड्यंत्र करता है, उसकी तत्काल सूचना दें, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर नासिर गौरी, वसीम सभासद, रिज़वान सभासद, ग्राम प्रधान अध्यक्ष रामनिकेत सिंह, कलीम, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान पप्पू , ग्राम प्रधान गुड्डू, आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.