अशफाक कायमखानी, मुम्बई/जयपुर, NIT; सीकर प्रवासी ऐक्सीलेंस फाऊण्डेशन से चेयरमैन व शेखावाटी जनपद में सर सैय्यद अहमद खां के नाम से जाने पहचाने जाने वाले वाहिद चौहान की सीकर में अचानक तबयत नासाज होने पर उनको 13-अगस्त को शहर के एक निजी अस्पताल Ramdev Hospital में प्राथमिक चिकित्सा के लिये भर्ती करवा कर 14-अगस्त को उन्हें हवाई यात्रा के माध्यम से मुम्बई के Wockhardt Hospita में भर्ती करवाया गया था जहां अब भी उनका इलाज जारी है।
राजस्थान के सीकर शहर में आज के तीस साल पहले “ऐक्सीलेंस गलर्स स्कूल” नामक तालीमी इदारा कायम करके सीकर की बेटियों के लिये उसमें आलातरीन फेकेल्टीज के द्वारा अंग्रेजी माध्यम से पूरी तरह मुफ्त शिक्षा देने का पूख्ता इंतेजाम करके जनपद में महिला शिक्षा में इंकलाब लाने का सफलतापूर्वक प्रयास करने के कारण हर शख्स के दिल में चौहान के प्रति खास लगाव व दिलचस्पी देखी जाती रही है। इसलिए ही उनके जल्द स्वस्थ होने के लिये घर घर दुवाएं हो रही हैं।
मुम्बई के Wockhardt Hospital के चिकित्सय व पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सीकर में कायम ऐक्सीलेंस गलर्स स्कूल व कॉलेज के बानी वाहिद चौहान के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है लेकिन उन्हें अभी कुछ दिन और चिकित्सकों के जेरे निगरानी में अस्पताल में एडमिट रहना होगा। उसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट को देखकर चिकित्सक तय करेंगे कि उन्हें पवित्र त्योहार ईदुलजुहा के अवसर पर छूट्टी देकर घर जाने की इजाजत दी जाये या नही?
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.