पंकज शर्मा, तिरला/धार (मप्र), NIT;
शुक्रवार को धार जिला प्रेरक संघ की बैठक लालबाग धार पर रखी गई, जिसमें धार जिले की कमेटी सहित सभी प्रेरकों ने निर्णय लिया कि 8 सितंबर तक नेता प्रतिपक्ष से हमारी पीडा से अवगत करवा कर शासन पर दबाव बना कर हमारे रोजगार कि आवाज शासन प्रशासन तक उठाए जाने का निवेदन किया जायेगा। अगर फिर भी हमारे हित एवं मांगों पर शासन द्वारा कोई भी कदम नही उठाया तो 8 सितंबर से खुलकर सत्तापक्ष पार्टी के विरोध में होकर विरोध में प्रचार-प्रसार कर पुरे जिले में धरना-प्रदर्शन अक्टूबर माह तक आचार संहिता लगने तक किया जायेगा। उसके बाद समस्त प्रेरक कोर्ट केस की शरण में जाएंगे। इन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद समस्त साक्षरत प्रेरक दल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं सांसद श्री कमलनाथ जी के धार आगमन पर कांग्रेस के पुर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से भेंट की और समस्त साक्षरत प्रेरको कि दयनीय स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने हमारी पीडा को समझा और साथ ही समस्त जानकारी ली और माननीय कमलनाथ जी को हमारा मांग पत्र अपने हाथों से प्रेषित करवाया गया साथ ही हमारी मांग राज्य से केंद्र तक रखने का आश्वासन दिया व यह भरोसा दिलाया। इस बैठक में जिला प्रमुख मोहन परमार, जिला सचिव सचिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दौलत ठाकुर, बालाराम चौहान, जिला मीडिया प्रभारी शर्माजी, गोकुल नर्गेश, जिला संगठन मंत्री शारदा सोलंकी, दुर्गा,मंजुजी, जिला प्रचार-प्रसार मंत्री लाखन परमार, संतोष,इंदर सोलंकी, बबलू मखोड, महेश एवं जिले व ब्लॉक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा द्वारा दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.