बुलढाणा जिले में असामाजिक तत्व ने मस्जिद पर फहरा दिया भगवा झंडा, धमकी भरी चिट्ठी भी छोड़ी, अज्ञात लोगों पर अपराध दर्ज | New India Times

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; 

बुलढाणा जिले में असामाजिक तत्व ने मस्जिद पर फहरा दिया भगवा झंडा, धमकी भरी चिट्ठी भी छोड़ी, अज्ञात लोगों पर अपराध दर्ज | New India Times​महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला अंतर्गत के ग्राम ढालसांवगी की जामा मस्जिद पर आज 17 अगस्त की सुबह भगवा झंडा अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा लगाए जाने की घटना सामने आने के बाद गांव में खलबली मच गई है।

बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम ढालसांवगी की करीब 3 हज़ार से अधिक की जनसंख्या है जिसमें से 50 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समाज की है। इस गांव में 2 मस्जिद भी है। आज 17 अगस्त को सुबह तड़के फजर की नामज़ होने के बाद सूर्योदय के बाद मस्जिद के इमाम अमीर शाह बच्चों को मदरसा पढ़ाने के लिए मस्जिद के ऊपरी हिस्से में गए जहां उन्हें बोर्ड पर एक चिट्ठी नज़र आई जिसपर आपत्ति जनक एवं धमकी लिखी हुई थी, इसी दौरान बाहर मस्जिद पर किसी को भगवा झंडा लगा हुआ नज़र आने पर उसने इमाम साहब को ये बात बताई। कुछ ही देर में अनेक ग्रामस्थ जमा हो गए। सब ने शांति बनाए रखते हुए घटना की जानकारी धाड पुलिस थाने को दी, तत्पश्चात थानेदार संग्राम पाटिल पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और मस्जिद पर लगा भगवा झंडा निकाल कर धमकी भरी चिट्ठी अपने कब्जे में लेते हुए घटना का पंचनामा किया। ​बुलढाणा जिले में असामाजिक तत्व ने मस्जिद पर फहरा दिया भगवा झंडा, धमकी भरी चिट्ठी भी छोड़ी, अज्ञात लोगों पर अपराध दर्ज | New India Timesबुलडाणा एसपी दिलीप पाटिल भुजबल, बुलढाणा पुलिस उपविभागीय अधिकारी बी.बी.महामुनि, तहसीलदार सुरेश बगले भी धाड पुलिस थाने में पहुंचे और गांव के ज़िम्मेदार लोगों से मुलाकात करते हुए दोषियों पर कड़ी करवाई किये जाने का अभिवचन दिया। धाड पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मस्जिद के इमाम अमीर शाह चंदू शाह की शकायत पर समाज में विषमता फैलाने, धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप पर भादवि की धारा 153 A , 295 A के तहत अपराध दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच थानेदार संग्राम पाटिल कर रहे हैं।

ढालसांवगी ग्राम की जामा मस्जिद ट्रस्ट की निर्माणाधीन भाग पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात को भगावा झंडा लगाया तथा एक आपत्तिजनक चिट्ठी छोड़ी है जिसे पुलिस ने पंचनामा करने के बाद जप्त कर लिया है। धाड में पिछले दिनों धाड में एक सभा हुई थी जिसे इस घटना से जोड़कर पुलिस जांच करेगी। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है: दिलीप पाटिल भुजबल,  एसपी, बुलढाणा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading