प्रमोद कुमार, जयपुर (राजस्थान), NIT;
अजमेर में जयपुर रोड स्थित जायका रेस्टॉरेन्ट में हुए राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के चुनाव में 2018 से 2022 तक की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। सभी जिलों में एक जुटता के कारण सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव निर्विरोध हुए।
राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के संयुक्त सचिव के लिए जयपुर से प्रमोद कुमार खण्डेलवाल एडवोकेट को चुना गया है। संयुक्त सचिव बनने पर जयपुर में खण्डेलवाल का स्वागत किया गया। स्थानीय चौगान स्टेडियम के प्रभारी और कई इंटरनेशनल खिलाडी रह चुके कबड्डी कोच श्री राजनारायण शर्मा द्वारा माला पहनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ खिलाडी और मेडलिस्ट श्री मुकेश राणा, श्री सत्यनारायण माली, श्री अमित शर्मा, श्री अशोक शर्मा सहित कई जूनियर खिलाडी और नियमित प्रशिक्षणरत पुलिस विभाग के कई खिलाडी भी उपस्थित थे।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारीगणो में अध्यक्ष पद पर पर अजमेर के श्री गिरधारी सिंह, सचिव पद पर जयपुर के श्री रतनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर बारां से श्री कुशलपाल प्रजापत, उपाध्यक्ष पद पर श्री राजमहावीर सिंह, श्री गोपाल लाल शर्मा, श्री मनीष भान सिंह, श्री रवि शर्मा, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री बजरंग स्वामी संयुक्त सचिव पद पर श्री शिव रतन रंगा, श्री महेंद्र सिंह पंवार, श्री अजय वैष्णव, श्री प्रमोद खण्डेलवाल, श्री भागीरथ गर्ग और कार्यकारी सदस्य पर श्री महेंद्र शर्मा, श्री लाजपत आचार्य, श्री केसर सिंह निर्वाचित हुए।
पूर्व उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार से श्री अरुण कपूर के सानिध्य में चुनाव संपन्न हुए। ऑब्जर्वर के रूप में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद से अजमेर के खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह , इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन में कार्यकारी सदस्य और चंडीगढ़ निवासी श्री कमलदीप सिंह बंसल और राजस्थान ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जादम थे।
सभी जिला संघों में एकजुटता होने से निर्विरोध निर्वाचन होने पर निर्वाचन अधिकारी कपूर ने सभी पदाधिकारियो की घोषणा की।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य वेटलिफ्टिंग संघ के निवर्तमान सचिव श्री रवि शर्मा और अध्यक्ष श्री राजमहावीर सिंह ने सभी को बधाई दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.