नकली किन्नर कर रहे हैं असली किन्नरों को बदनाम | New India Times

रहीम हिंदुस्तानी झाबुआ (मप्र), NIT; 

नकली किन्नर कर रहे हैं असली किन्नरों को बदनाम | New India Times​झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों महिला के भेष में पकड़ाए बच्चा चोर पुरुष महिलाओं के कपड़े पहन व श्रंगार कर बच्चा चोरी किया था। अब चर्चाएं भी खूब चल रही हैं कि बच्चों की चोरी करने वाले महिलाओं के कपड़े पहन कर पुरुष चोर इन दिनों बच्चा चोरी कर रहे हैं जिसकी वजह से असली किन्नर बिरादरी बदनाम हो रही है। काफी लंबे समय से सुना जा रहा है कि फलां -फलां जगह पर महिलाओं के कपड़े पहने बच्चा  चर पुरुष को पकड़ कर जमकर पिटाई की गई। ​नकली किन्नर कर रहे हैं असली किन्नरों को बदनाम | New India Timesअक्सर महिलाओं के भेष में यात्री ट्रेनों में भी पुरुष किन्नर अवैध वसूली उगाही करतेअक्सर देखे जा सकते हैं। यह नकली किन्नर यात्री ट्रेनों में भी यात्रियों को डरा धमका कर व बदतमीजी कर जबरजस्ती अवैध उगाही वसूली करते हैं। पिछले दिनों इसी तरह झाबुआ जिले के ग्राम सजेली रेलवे क्रासिंग के पास रात्रि में करीब 12:30 बजे के लगभग भी ग्रामीणों ने महिलाओं के कपड़े पहने व श्रृंगार किए हुए घूम रहे पुरुषों की टोली को पकड़कर पंचायती की थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आखिर चल क्या रहा है, असली किन्नर बिरादरी इन नकली किन्नरों की वजह से बदनाम हो रहे हैं। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading