वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में इन दिनों लगातार पत्रकारों से हो रही अभद्रता व शोषण के मामलों मे तेजी से ईजाफा हुआ है, जिसमें से कुछ मामले मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हुए हैं। उन्ही मामले में से एक ताजा मामला कोतवाली पसगवां क्षेत्र के गांव शिवपुरी का है। शिवपुरी निवासी बंसन्त लाल जो कि एक हिंदी समाचार पत्र व वेब चैनल के संवाददाता हैं, जिनका कार्य क्षेत्र ताजपुर पुलिस चौंकी है। बीती दिनांक 19/7/2018 को संवाददाता बंसन्त लाल अपने खेत से कृषि कार्य कर वापस घर लौट रहे थे कि तभी उसी दौरान बचगामा प्रधान रूबी सिंह के पिता, दबंग व हिस्ट्रीशीटर गिरीश सिंह पुत्र बादशाह सिंह व आकाश सिंह जो कि उसी समय शारदा नहर से बालू खनन कर वापस लौट रहे थे ने उक्त पीड़ित पत्रकार के साथ गन्दी गन्दी गालियां देकर मारपीट कर अभद्रता की, जिससे पत्रकार को अपने मान सम्मान व अपनी छवि को लेकर काफी आहत हुईं। आपको विधिवत जानकारी के अनुसार बता दें कि नहर में जमा डेल्टा को खनन करके सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं यही दबंग, हिस्ट्रीशीटर व प्रधान पिता। खनन बन्द आदेश के बाबजूद इन्हें किसी का डर नहीं है। ये खुलेआम अवैध खनन के कारोबार को अंजाम को जारी रखे हुए हैं। अपने काले कारनामों का चिठ्ठा सबके सामने न आये उसी के फलस्वरूप उन्होंने अपने खेत से कृषि कार्य समाप्त कर वापस लौट रहे पत्रकार बंसन्त लाल को पिता पुत्र दोनों ने पकड़कर मारा पीटा व गाली गलौच कर अभद्रता करते हुए तमंचा लहराते हुए पत्रकार को जान से मारने तक कि धमकी दी व साथ ही साथ पूरे परिवार को गांव से भगाने की भी धमकी दे डाली। इस घटना की लिखित तहरीर उसी दिन कोतवाली पसगवां में पत्रकारो ने दी। मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी दबंग प्रधान पिता व हिस्ट्रीशीटर पर कोई वैधानिक कार्यवाही नही हुई। इसी को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं एक अन्य मामला चौकी उचौलिया का है, जिसमें एक बर्खास्त किये गए दबंग सिपाही के द्वारा पत्रकार की कवरेज से खुन्नस में आकर पत्रकार राजू सिंह व पत्रकार शानू खान पर फर्जी मुकदमे के उद्देश्य से कोर्ट की शरण से 56/3 के अंतर्गत अर्जी डाली गई। इन सभी पत्रकारों को न्याय दिलाने हेतु आज शुक्रवार को पत्रकाऱ एकता परिवार व ठोस कदम न्यूज के संपादक संजीत सिंह सनी की अगुवाई में दर्जन भर से अधिक पत्रकारों ने मोहम्मदी क्षेत्राधिकारी विजय आनंद से मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया। सीओ ने ध्यान पूर्वक सभी पीड़ित पत्रकारों की बात सुनी व न्याय का पूरा भरोसा देते हुए उचित कारवाई करने का भरोसा दिया और साथ ही कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, चौथे स्तम्भ के बिना ईमानदारी, सभी स्तम्भो की सुरक्षा व संयमता सम्भव नहीं है व पत्रकारों से किसी तरह की अभद्रता, उनका शोषण, हनन व हमला बर्दास्त नही किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अगुवाई में पत्रकाऱ एकता परिवार के संचालक व ठोस कदम हिंदी समाचार पत्र, वेब चैनल व सोशल न्यूज नेटवर्क के संपादक संजीत सिंह सनी व सहयोग में पत्रकार राजू सिंह, सुखदेव भार्गव, शानू खान, आकिल बेग, गुफरान बेग, क्रिश कुमार, सादाब अली, दलजीत सिंह, गौरव मिश्रा, बंसन्त लाल, अखिलेश सिंह व निगम भारती मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.