मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने हरीरपुरा एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में हितग्राहियों को सौंपा लाभान्वित स्वीकृति पत्र, बहादरपुर में 2.52 करोड के कार्यो का किया लोकार्पण | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने हरीरपुरा एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में हितग्राहियों को सौंपा लाभान्वित स्वीकृति पत्र, बहादरपुर में 2.52 करोड के कार्यो का किया लोकार्पण | New India Times​प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने हरीरपुरा वार्ड एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती चिटनिस ने नागरिकों से सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आगे आकर लाभ उठाने का आग्रह किया साथ ही क्षेत्रवासियों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।​मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने हरीरपुरा एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में हितग्राहियों को सौंपा लाभान्वित स्वीकृति पत्र, बहादरपुर में 2.52 करोड के कार्यो का किया लोकार्पण | New India Times

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री जनकल्ययाण (संबल) योजना के स्मार्ट कार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्वला योजना के गैस कनेक्शन और चूल्हे, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित कर उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपे। इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, जैसे महिलाएं अपने बच्चों को संस्कारित करती है वैसे ही देश-प्रदेश की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। महिलाएं वर्तमान समय में साक्षर और सशक्त बन चुकी है। वे समाज को अपना वैचारिक दृष्टिकोण रखकर सही और अच्छे कार्य करने वाली सरकारों को पुनः निर्वाचित करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सकती है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जहां ब्रिटिश सरकार में महिलाओं को मतदान का अधिकार दशकों तक संघर्ष करने के बाद मिला उसे भारत ने डॉं.भीमराव जी अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में स्वतंत्रता के बाद से ही प्रत्येक महिला-पुरूष को समान रूप से मतदान का अधिकार दिया है, जिसका सदउपयोग हर महिला को अवश्य ही करना चाहिए। श्रीमती चिटनिस ने कार्यक्रम में विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में महिलाओं को बताते हुए स्तनपान की आवश्यकता और बच्चों के पोषण से जुड़ी बातों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने भोजन में सभी पोषक तत्वों की उपलब्धता हो ऐसा ही भोजन परिवार में बनाने एवं परोसने का आग्रह किया। जिसके लिए विस्तृत जानकारियां और प्रकाशित सामाग्री अपने-अपने आवासीय क्षेत्र की आंगनवाड़ियों से प्राप्त कर ज्ञानवर्धन के लिए भी जानकारियां दी।​मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने हरीरपुरा एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में हितग्राहियों को सौंपा लाभान्वित स्वीकृति पत्र, बहादरपुर में 2.52 करोड के कार्यो का किया लोकार्पण | New India Timesमंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत जिन श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत हितग्राहियों को होने वाले लाभ की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मजदूर परिवारों के बच्चे निःशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। श्रमिकों के परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय आर्थिक सहायता मिलेगी। मजदूर परिवारों के सदस्यों का निःशुल्क उपचार होगा तथा अन्त्येष्टी सहायता, अनुग्रह सहायता भी दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए। श्रीमती चिटनिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना के तहत वार्डवार जिन महिलाओं के पति की मृत्यु हो गई है, उन्हें चिन्हित कर उक्त योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने जानकारी दी कि योजना के तहत महिलाओं को 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलेंगी।

हरीरपुरा एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में आयोजित कार्यक्रमों में नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, नगर निगम आयुक्त पवनसिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मोईन अंसारी, संभाजी सगरे, रूद्रेश्वर ऐंडोले, सुभाष जाधव, पार्षद मोहम्मद सईद, हारून अंसारी, शिवकुमार पासी, लतीफ शाहिद अशफाक मलिक, मुन्ना अंसारी, किशोर कामठे, अजहर-उल-हक, नजीबउल्ला, कारी आकिल उस्ताद, ज़िया ईनामदार, शरीफ अंसारी, राजू मदनी, अजीज मियां, शब्बीर बेग, सैयद नबीलउद्दीन, अब्दुल शाहिद, शाहिद अंसारी एवं राहुल मराठा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

ग्राम बहादरपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने 2.52 करोड़ रुपये के कार्यों का किया लोकार्पण

मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने हरीरपुरा एवं लोकमान्य तिलक वार्ड में हितग्राहियों को सौंपा लाभान्वित स्वीकृति पत्र, बहादरपुर में 2.52 करोड के कार्यो का किया लोकार्पण | New India Times​10 अगस्त की रात्रि बुरहानपुर ज़िले के ग्राम बहादरपुर में 2 करोड़ 52 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं करीब 47 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बहादरपुर के सरपंच एंव पूर्व पत्रकार प्रवीण शहाणे एंव जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading