मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT;
मोतिया देव तालाब (डेम) का पानी नहर (केनाल) के माध्यम से बम्बाडा एवं चांदगढ़ के किसानों को मिले इस बाबद सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान द्वारा गत दिनों तख किये गये प्रयास के फलस्वरूप इस नहर हेतु अब टेंडर जारी हो गया है ,शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ होने वाला है। इस टेंडर की स्वीकृति से किसानों में हर्ष व्याप्त हैं। इस योजना से सेकड़ों किसानों को भरपूर मात्रा पानी उपलब्ध होने की उम्मीद है, इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सदृढ़ होने के अवसर आने से दोनों ग्रामों के किसानों ने सांसद कार्यालय आकर सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालो में सर्वश्री अशोक महाजन जनपद उपाध्यक्ष, एस के बांगड़ेसर, किशोर महाजन अध्यक्ष सोसायटी, सुरेश महाजन, सुधाकर महाजन, पंडित वानखेड़े, ईश्वर महाजन, पद्माकर चौधरी, सुनील बारी, किशोर राऊत, ईश्वर वानखेड़े, प्रमोद बारी, विनोद सागर, मुकुंदा महाजन, डॉ रविकिरण पाटिल, रामदास काटकर, अशोक रामकृष्णा महाजन, सुरेश सोनी, गोपाल सागर,रविन्द्र महाजन एवम शंकर महाजन के साथ साथ सैकड़ों किसान मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.