मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;
मौलाना आझाद आर्थिक विकास महामंडल अल्पसंख्याक समाज के विभीन्न विकास की योजनाओ के लिए स्थापित किया गया था। शुरू में मंडल द्वारा अल्पसंख्यकों को व्यवसाय के लिए आर्थिक सहायता की गई। जरूरतमंद व्यावसायीक छोटे उद्योग के लिए प्रोजेक्ट बनाकर मंडल की ओर से कर्ज दिया जाता था। इस मंडल में मुस्लिम समेत अन्य अल्पसंख्याक समाज को भी जोडा गया फिर भी सरकार की ओर से मंडल को अल्प निधी प्रदान किया जाने का आरोप हो रहा है। गत कुछ वर्षो से इस मंडल का काम ठप पडा हुआ है।अब मंडल की ओर से छात्रों को शैक्षणिक कर्ज देने की शुरूआत 15 अगस्त के बाद होगी, इसके लिए जिला भर से छात्र, अभिभावक आएंगे, लेकीन मंडल के कार्यालय की खोज करने पर उन्हें शायद ही कार्यालय का पता मिल पाएगा। मंडल का कार्यालय दत्तात्रय नगर में स्थित एक बिल्डिंग के ऊपरी मंजिले पर एक खोली में है। यहां कोई बोर्ड नहीं और जो है वह भी पूरी तरह खस्ता है। इस फलक पर कार्यालय का पता एकविरा चौक, दारव्हारोड लिखा है, यह कार्यालय इतनी अटपटी जगह पर है की इसे ढूंढना मुश्कील हो जाता है। जिले के अन्य तहसील में भी इस मंडल कार्यालय का निर्माण हो साथ ही जिला स्तर पर यह कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित प्रशासकीय भवन में शिफ्ट करें ऐसी मांग अल्पसंख्याक समाज के लाभार्थी द्वारा जिला प्रशासन की ओर की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.