मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT;
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनी में मध्य प्रदेश भीम आर्मी द्वारा छात्र छात्राओं को नशे से संबंधित समस्त जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि यदि आप किसी भी प्रकार का नशा करते हो, तो सर्वप्रथम स्वास्थ्य के साथ साथ धन और इज्ज़त भी खोना पड़ता है। इसी दौरान पालक शिक्षक संघ का गठन कर आकाश निकम को अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा शाला नायक के मनोनयन के साथ उसका सम्मान कर उसे उसकी जवाबदारी दी गई। शाला में असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव, चपरासी के अभाव में सफाई नहीं, विषयों के टीचरों का पद नियुक्त नहीं हुए है, जिसके चलते ग्रामीण अपने बच्चों को अपने नजदीकी शालाओं में पढ़ाने के बजाए शहर भेज रहे हैं और वहां पर शालायें खाली पड़ी हुई हैं। स्टॉफ ना होने के कारण यहां का रिजल्ट भी 70 के ऊपर नहीं होता यहां पर अलग-अलग विषयों की मांग की जाती है परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं देते जिसके चलते वहां के ग्रामीण अपने बच्चों को शहर की ओर पढ़ने भेज रहे हैं। जल्दी ही भीम आर्मी ये सारी बातें कलेक्टर के संज्ञान में लाकर वह उसे पूरा करने के लिए तन मन धन से आगे आएगी। कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष दत्तु मेढेजी,संकुल प्राचार्य श्री खोड़के , पांडुरंग पाटिल, सुदेश सूर्यवंशी ,शुभम प्रजापति, कमलेश पोहेकर आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.