अशफाक कायमखानी,सीकर (राजसथान), NIT;
राजस्थान के शेखावाटी जनपद के सीकर शहर के लाल एवं ऐक्सीलैंस फाउंडेशन के मार्फत ऐक्सीलैंस गलर्स स्कूल व कॉलेज कायम करके पिछले तीस साल की कड़ी मेहनत व जज्बे की ताकत के बल पर पुरे जनपद में गलर्स ऐजुकेशन में उल्लेखनीय प्रगति करके हर बेटी आला तालीम याफ्ता वाली कहावत को चरितार्थ करने वाले वाहिद चौहान शिक्षा के बाद अब मेडिकल क्षेत्र में खिदमात देने के लिये सीकर शहर में लेटेस्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी युक्त वाला आला दर्जे का “ऐक्सीलैंस हॉस्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज” खोलने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा पिछले दिनों वाहिद चौहान के एक प्रेस कांफ्रेंस में करने के बाद नगर परिषद के पास उनके द्वारा निर्मित आलीशान भवन में हॉस्पिटल की जरुरत के मुताबिक हो रहे बदलाव से शहर में खुशी का आलम छाया हुवा है।
राजस्थान के बीकानेर व जयपुर के मध्य अभी तक कोई खास आधुनिक मेडिकल सुविधाओं वाला हॉस्पिटल कायम नही होने से चिंतित रहने वाले क्षेत्र के लोग वाहिद चौहान की शिक्षा क्षेत्र में की गई खिदमात व उनकी वचनबद्धता के चलते उनके प्रति गहरे विश्वास रखते हुये उनके द्वारा शुरू होने वाले हॉस्पिटल का शिद्दत से इंतेज़ार हो रहा है। चौहान द्वारा हॉस्पिटल के साथ साथ बीडीएस, यूनानी ,आयूर्वेद व होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, फार्मेसी फिजियोथेरेपी व विभिन्न मेडिकल टेक्निकल कोर्सेज के साथ विभिन्न तरह के नर्सिंग कोर्स भी “ऐक्सीलैंस हॉस्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज” में शूरु करने के आह्वान के बाद क्षेत्रवासियों के मन मे ईद व दीपावली जैसी खुशी देखी जा रही है।
मुम्बई प्रवासी व सीकर में जन्मे पिछले तीस साल से क्षेत्र की हजारों बेटियों को अंग्रेजी माध्यम से अपने ऐक्सीलैंस गलर्स स्कूल व कॉलेज में पूरी तरह मुफ्त तालीम देने में कार्यरत वाहिद चौहान ने बताया कि किसी भी तरह के मेडिकल कोर्स शुरू करने के लिये उस संस्था का अपना हॉस्पिटल होना आवश्यक होता है। तो उनके द्वारा सीकर में जल्द खोले जाने वाले “ऐक्सीलैंस हॉस्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज” में रिजनेबल दर पर क्षेत्र वासियों का उच्च स्तरीय चिकित्सकों द्वारा इलाज व विश्व स्तरीय लेटेस्ट तकनीक से मर्ज का डाईग्नोस होना सम्भव हो पायेगा। ऐक्सीलैंस गलर्स स्कूल में बिना एक पैसा फीस लिये उलटे छात्राओं को यूनीफार्म, जूते व किताब भी मुफ्त उपलब्ध करवाये जाते हैं। स्कूल, कॉलेज इमारत, परिसर व शैक्षणिक माहोल के साथ साथ आला दर्जे की फेकल्टीज के मार्फत सभी मजहब को मानने वाली बेटियों को यहाँ तालीम दी जाती है।
कुल मिलाकर यह है कि वचनबद्वता की तस्वीर वाहिद चौहान के रुप में आम जनता में दिखने के कारण जल्द ही ऐक्सीलैंस हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज खुलना क्षेत्र की जनता मानकर चल रही है। ऐसा अगर होता है तो यह सब क्षेत्र की जनता के लिये वाहिद चौहान द्वारा उठाया गया राजस्थान में बडा लाभकारी कदम साबित होगा। वाहिद चौहान का कहना है कि सीकर में उनके द्वारा खोले जा रहे उक्त हॉस्पिटल में विश्व के नामी चिकित्सको की सेवाओं के साथ संस्थान विश्व स्तरीय होगा। जिसका काम शूरु कर दिया गया है जो चंद महीनों में कार्य मुकम्मल हो जाने पर हॉस्पिटल शूरु कर दिया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.