संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जयसवाल की अध्यक्षता में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, 141 आवेदकों ने दिए आवेदन | New India Times

अविनाश द्विवेदी,भिंड (मप्र), NIT; ​संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जयसवाल की अध्यक्षता में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, 141 आवेदकों ने दिए आवेदन | New India Timesकलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जयसवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया। इस जनसुनवाई में 141 आवेदन प्राप्त हुए। 

 जनसुनवाई के दौरान सीएमएचओ डॉ. जेपीएस कुशवाह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, जिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, डीपीसी श्री संजीव शर्मा, सहित अन्य विभागो के जिला अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित थे। 

 संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जयसवाल के समक्ष वार्ड क्र 22 मुखर्जी कॉलौनी निवासी श्री मेहबूब खान ने बिजली समस्या, जखमौली निवासी श्री बाबू सिंह ने रामजानकी मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा के संबंध में, ग्राम रैपुरा थाना बरोही निवासी श्री सरदार सिंह नरवरिया ने प्रार्थी के सर्वे नम्बर में जबरदस्ती सरपंच द्वारा नाला निकालने की शिकायत, ग्राम सीता की गढी भिण्ड निवासी श्री रामवीर पुत्र धनिराम ने बीपीएल राशनकार्ड में पर्ची लगवाने हेतु, ग्राम अजनौधा मेहगांव निवासी श्री प्रेमाबाई ने गैस कनेक्शन दिलाने हेतु, अजनौधा तहसील मेहगांव निवासी श्री रामसनेही ने शौचालय के भुगतान कराने हेतु अटेररोड मातादीन का पुरा निवासी श्री मंगलादेवी ने मकान गिरने के संबंध में सहायता राशि दिलाने हेतु, नयापुरा जामना रोड निवासी श्री मोतीराम पुत्र रामपाल ने शस्त्र लायसेस स्थानांतरण कराने का आवेदन प्रस्तुत किया। 

    इसी प्रकार कनाथर तहसील मेहगांव निवासी श्री धीरसिंह पुत्र औतार सिंह गुर्जर ने बरसात के पानी की निकासी कराने, अचलपुरा तहसील रौन निवासी श्री कढोरेलाल पुत्र शिवचरण परिहार ने प्रधानमंत्री आवास का पैसा दूसरे व्यक्ति को दिए जाने के संबंध में, चरथर जिला भिण्ड निवासी श्री अनुराग शर्मा पुत्र बासुदेव ने इलाज हेतु राशि स्वीकृत कराने, ग्राम बिछोली तहसील अटेर निवासी श्री अशोक कुमार शर्मा ने फर्जी तरीके से शौचालय का पैसा निकालने, अकोडा निवासी श्री कृष्णकांत ने विकलांग को पेंशन दिलाने एवं सिकरी निवासी श्री शिवकुमार पुत्र श्री कमलकिशोर ने बीपीएल परिवार को आवास स्वीकृत कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर से संयुक्त कलेक्टर ने सभी आवेदनो पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। 

संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जयसवाल ने जनसुनवाई के दौरान उपचार व्यवस्था, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, शौचालय निर्माण, सड़क दुर्घटना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में श्रमिक पंजीयन, गरीबी रेखा का राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, खसरा-खतौनी की नकल, लडाई-झगडे आदि से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदकों को पावती उपलब्ध कराई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading