वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली तिकुनियां पुलिस के द्वारा गुप्त स्मैक कारोबारी मलकीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी रननगर थाना तिकुनियां खीरी को 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर कारोबारी को छुड़ाने के लिए घर वालों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए। अभियुक्त मलकीत पुत्र बलविंदर सिंह, बलबिन्दर सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह , गुरूमेज सिंह उर्फ जग्गू पुत्र बलबिन्दर सिंह,रेशम सिंह पुत्र बलबिन्दर सिंह,राजबिन्दर सिंह पुत्र बलबिन्दर सिंह, निर्मल सिंह पुत्र बलबिन्दर सिंह, बलबिन्दर सिंह की पत्नी, राजबिन्दर सिंह की पत्नी,गुरूमेज सिंह की पत्नी, सर्व निवासीगण ग्राम रननगर थाना तिकुनियां खीरी केे विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 120/18 व 121/18 धारा 8/20 NDPS ACT व 147/148/149/353/307 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया और मलकीत पुत्र बलविंदर सिंह, बलबिन्दर सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह, राजबिन्दर सिंह पुत्र बलबिन्दर सिंह, ग्राम रननगर थाना तिकुनियां खीरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.