मुकीज खान/अबरार अहमद, भोपाल, NIT;
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एलएन मेडिकल कॉलेज में ड्रग सप्लाई, रैगिंग और ब्लेकमेलिंग का बड़ा खुलासा हुआ है। बैतूल पुलिस ने एमबीबीएस स्टूडेंट यश पाठे आत्महत्या मामले में इसका खुलासा किया है। पुलिस ने एलएन मेडिकल कॉलेज के 4 स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है एवं एक अन्य युवती श्रुति शर्मा का नाम भी दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि श्रुति शर्मा ही कॉलेज में ड्रग सप्लाई करती थी। श्रुति शर्मा एलएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा शेफाली शर्मा की बहन है। इनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा मप्र विधानसभा के पूर्व सचिव हैं। इसी के साथ एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें यश पाठे को बैल्ट से पीटते हुए दिखाया गया है। सवाल यह है कि इतना सब कुछ चलने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन इससे कैसे अनजान था।
यश के परिजनों ने किया था रैगिंग और ब्लैकमेलिंग का खुलासा
भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस सेकंड ईयर के स्टूडेंट यश पाठे ने 16 जून को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने श्रुति शर्मा और 4 लड़कों पर रैगिंग और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। परिजनों के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भोपाल पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन और स्टूडेंट के बयान लिए। इसके बाद श्रुति और साथी शालीन उपाध्याय, गौरव दुबे, आकाश सोनी, कार्तिक खरे पर यश को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एलएन कॉलेज में ड्रग सप्लाई करती थी श्रुति,पुलिस के अनुसार श्रुति की बड़ी बहन शेफाली शर्मा एलएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है। शेफाली ने ही यश को श्रुति से मिलाया था। श्रुति के साथी शालीन उपाध्याय, गौरव दुबे, आकाश सोनी, कार्तिक खरे पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि श्रुति ड्रग की अादी थी। यह भी जानकारी मिली है कि श्रुति लड़कों को ड्रग मुहैया कराती थी, जिसकी जांच की जा रही है।
दो आरोपियों को भोपाल से बैतूल लेकर आई पुलिस
पुलिस के मुताबिक, छात्र यश के खुदकुशी करने के मामले में श्रुति शर्मा और 4 लड़कों पर केस दर्ज किया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। कोतवाली पुलिस 2 आरोपियों को भोपाल से बैतूल ले जाकर पूछताछ कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.