अब एसटी बसों में वाईफाई सुविधा मुफ्त, यात्रियों में खुशी की लहर | New India Times

मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;​​​​​अब एसटी बसों में वाईफाई सुविधा मुफ्त, यात्रियों में खुशी की लहर | New India Timesचलती बस में नेटवर्क ना मिलने से कई बार इंटरनेट सर्फिंग मुश्किल हो जाती है। लंबी दूरी के सफ़र के लिए तो समस्या और भी गहरी हो जाती है। यही वजह है कि एसटी महामंडल की ओर से हाल ही में मुफ़्त में वाईफाई कनेक्टिविटी यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है।
ख़ास बात यह है कि १५० बसों में फिलहाल यह व्यवस्था की गई है। नागपुर बस परिमंडल से तकरीबन ५०० बसें संचालित होती हैं। अब सारी बसों में वाई फाई व्यवस्था करने की योजना है।​​अब एसटी बसों में वाईफाई सुविधा मुफ्त, यात्रियों में खुशी की लहर | New India Timesगणेश पेठ बस अड्डे के स्टेशन मैनेजर अनिल आमनेरकर ने बताया कि हफ़्ते भर पहले शुरू की गई व्यवस्था में लगातार इंटरनेट यूज कर यात्री बड़े खुश हैं। अब निजी बसों में भी सफर करनेवाले यात्री इस ख़ास सेवा का लाभ उठाने के लिए एसटी बस से सफर करना पसंद कर रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading