अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT;
नोकरी सब करते हैं, तनखाव्ह सब पाते हैं, लेकिन पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग हैं जिसकी जिम्मेदारी 24 घंटे सजग रहने की होती है। घर में कोई कार्यक्रम हो या शादी, जन्मदिन के लिए भी छुट्टी मुश्किल होता है। कर्मचारियों को तनावमुक्त और खुश करने के मकसद से एसपी ने पुलिस कर्मियों को एक खास तोहफा दिया है।पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अलवारेस आर जे ने सभी पुलिस कर्मचारियों के लिए छुट्टी की अनूठी घोषणा की है, जिसमें बताया गया है कि शादी की सालगिरह और स्वयं के जन्मदिन के अलावा बच्चों के जन्मदिन पर बिना आवेदन लगाये छुट्टी मान ली जावेगी। एसपी के इस तोहफे से पुलिस डिपार्टमेंट में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। पूर्व में भारी विशेष परिस्थिति में छुट्टी मंजूर की जाती थी, इतना ही नहीं वर्तमान स्थिति में कोई दंगा या झगड़ा हो जाता है या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने जैसी स्थिति भांपी जाती है तब छुट्टियां रद्द कर दी जाती हैं।एसपी के इस फैसले से पुलिस कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं और पुलिस अधीक्षक की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने ये कदम विशेष रूप से अच्छा बताया है और कहा है कि इससे आने वाले भविष्य में आत्महत्याओं और डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों में अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताकर रिफ्रेश होंगे और बेहतर पुलिसिंग में अपना अहम योगदान प्रेषित करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.