कर्ज के बदले सेक्स: फसल कर्ज़ देने के एवज किसान की पत्नी से बैंक मैनेजर ने की सेक्स की मांग, बुलढाणा में बैंक अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज | New India Times

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; 

कर्ज के बदले सेक्स: फसल कर्ज़ देने के एवज किसान की पत्नी से बैंक मैनेजर ने की सेक्स की मांग, बुलढाणा में बैंक अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज | New India Timesआर्थिक तंगी से परेशान किसान फसल बुआई की रकम जुटाने के लिए पहले ही दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं ऐसे में बैंक मैनेजर के द्वारा कर्ज देने के एवज में किसान की पत्नी से सेक्स की मांग ने गरीब किसानों को सकते में डाल दिया है। मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले का है जहां बैंक से फसल पर कर्ज पास करवाने के लिए गये किसान की पत्नी से बैंक मैनेजर ने शारीरिक सुख की मांग कर डाली। इस  सनसनीखेज मामला के प्रकाश में आने के बाद  बुलढाणा जिले में हलचल मच गई है।

बुलढाणा जिला अंतर्गत ग्राम दाताला में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से फसल कर्ज़ लेने के लिए पड़ोसी ग्राम उमाली का एक किसान बैंक में गया था, इसी समय बैंक मैनेजर राजेश हिवसे ने मोबाइल नम्बर मांगा तो किसान ने अपनी पत्नी का नम्बर दिया। मैनेजर ने किसान की पत्नी से फोन पर बात की और अश्लील संवाद करते हुए जल्द कर्ज उपलब्ध कराने के बदले शारीरिक सुख की मांग की। इस काम मे बैंक का एक सिपाही भी मैनेजर की मदद कर रहा था। बैंक मैनेजर द्वारा की गई इस मांग के बारे में पत्नी ने अपने किसान पति को जानकारी दी तथा दोनों शिकायत देने के लिए मलकापुर ग्रामीण पुलिस थाने में पहुंचे और कॉल रेकॉर्डिंग पुलिस को सुनाया। तत्पश्चात पुलिस ने मनचले बैंक मैनेजर राजेश हिवसे सहित बैंक के सिपाही मनोज चौहान के खिलाफ 21 जून की रात में एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिल्हाल बैंक मैनेजर फरार बताया जा रहा है।

इस मामले में आरोपी बैंक मैनेजर राजेश हिवसे और सिपाही मनोज चौहान की तलाश में पुलिस के दो दल काम पर लगे हुए हैं। दोनों दल अलग-अलग दिशाओं में रावाना हुए है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात मलकापुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी गिरीश बोबडे ने बताई है। 

राज्यभर में मची खलबली

किसानों के लिए काम करने के बडे बडे वादे कर भाजपा सरकार ने राज्य और केंद्र में सत्ता हासिल तो की है लेकिन आज किसानों की हालत पहले से भी बुरी हो गई है। किसान आर्थिक रूप से परेशान है जो बुआई के समय बैंक और निजी साहूकारों से कर्ज लेते हैं जिसे क्रॉप लोन कहते हैं। महाराष्ट्र में क्रॉप लोन मंगने वाले किसान की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की घिनौनी मांग सेंट्रल बैंक के मैनेजर द्वारा किये जाने का मामला सामने आने के बाद पूरे महाराष्ट्र के राजकारण में भूकंप आ गया है और सभी विपक्षी राजकीय दल भाजपा सरकार पर टूट पड़े हैं और राज्य सरकार और बैंक अधिकारी के खिलाफ संपूर्ण राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।​कर्ज के बदले सेक्स: फसल कर्ज़ देने के एवज किसान की पत्नी से बैंक मैनेजर ने की सेक्स की मांग, बुलढाणा में बैंक अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज | New India Times

बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन

फसल कर्ज के बदले एक किसान की पत्नी से शारीरिक सुख की मांग बैंक मैनेजर द्वारा किए जाने का मामला उजागर होने के बाद आज 23 जून को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दाताला शाखा के सामने स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बैंक बंद होने के कारण बैंक की दीवारों और शटर पर कालिख पोत दी तथा बैंक का बोर्ड फाड़ डाला। आंदोलन कर्ताओं की मांग है कि बैंक मैनेजर को गिरफ्तार उसे सेवा से बर्खास्त किया जाए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading