मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आज 22 जून को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी द्वारा स्काच स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।मध्यप्रदेश में अर्चना चिटनिस दीदी के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राष्ट्रीय स्तर पर राज्यों व केंद्रीय ईकाईयों के मूल्यांकन के आधार पर उक्त योजना के क्रियान्वयन में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें यह एवार्ड प्रदान किया गया है । स्टेट ऑफ गवर्नेस रिपोर्ट कार्ड 2018 में प्रदेश की अन्य परियोजनाएं भी स्काच अवार्ड के लिए पात्र पाई गई है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मजदूरी में लगी महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान सहायता के लिए संचालित है। प्रसव के पहले या बाद के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाने और इस अवधि में महिलाओं को आराम मिल सके इस उद्देश्य से मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रदेश में वर्ष 2017-18 में 2 लाख 31 हजार 276 हितग्राहियों को 28 करोड़ 82 लाख 65 हजार रूपए का भुगतान किया गया।इस सम्मान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी को बधाई दी है।
प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला, परियोजना तथा ग्राम स्तर पर मॉनिटरिंग समितियों का गठन किया गया। जिला वार और परियोजना वार लक्ष्य निर्धारित कर समय बद्ध रूप से गतिविधियों की समीक्षा की गई। योजना क्रियान्वयन में सोशल मीडिया की भी सहायता ली गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.