जावेद अंसारी, मुबारकपुर/आज़मगढ़ (यूपी), NIT; बसपा के मुबारकपुर क्षेत्र से विधायक व आज़मगढ़ शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबन्धक शाह आलम गुड्डु जमाली साहब ने तीसरे दिन बुधवार की शाम से देर रात तक रेशम नगरी मुबारकपुर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंच कर लोगों को ईद की बधाई दी साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया साथ ही कई ज़रूरत मन्दों को इलाज कराने हेतु धन भी दिए।विधायक जमाली साहब नगर के निवासी व यूपी सरकार के पूर्व सदस्य ऊर्दू अरबी बोर्ड मास्टर मो अरमान खा जी के मोहल्ला पूरा रानी आवास पहुंच कर ईद की बधाई दी व सेवइयां का आनंद लिया फिर कपूरा शाह की बाग पहुंच कर लोईगो को बधाई दी उस के बाद साड़ी कारोबारी काज़ी मो इदरीस अंसारी के हैदराबाद व पास में ही मो इमरान अंसारी व हुसैन अहमद अंसारी के आवास पहुंच कर बधाई दी व एक को इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। उसके बाद अपने काफिले के साथ सिकठि लोगों से मिलते हुए मोहल्ला पूरा सोफी तून के पास पहुंच कर लोगों को ईद की बधाई दी साथ ही मेरे बड़े अब्बू व धागा संघ के अध्यक्ष व पुर्व नगर पालिका चेयरमैनी के उम्मीदवार रहे हाजी शमशाद अहमद अंसारी साहब से मुलाकात कर रात 11 बजे अपने आवास आज़मगढ़ के लिए रवाना हो गए।
विधायक जी के साथ युवा बसपा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, शकील अंसारी, हबीबुर रहमान अंसारी, शमशुल हक अंसारी नगर अध्यक्ष बसपा, पूर्व सभासद हसन शहबाज़ सनी, मसलाउद्दीन, इमतां, डॉ इश्तियाक अजीजी, ज़ुबैर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.